बिलासपुर । पहली बार शहर पहुंचे प्रदेश प्रभारी पी.एल.पुनिया का ज़ोरदार स्वागत किया गया। जगह जगह आतिशी स्वागत और फूल मालाओं से हर चौक चौराहों पर पुनिया को लाद दिया गया था। दरअसल लम्बे समय बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत सत्कार के ज़रिए अपना शक्ति प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों के शक्ति प्रदर्शन का आलम कुछ यूँ रहा कि पुनिया का काफि़ला 5-7 किलोमीटर की दुरी तय करने में तकऱीबन दो ढाई घंटे लग गए। इस शक्ति प्रदर्शन को राजनीति की समझ रखने वाले आगामी चुनाव की तैयारी के चश्मे से भी देख रहे हैं । जिन जिन नेताओं ने स्वागत सत्कार किया है उनमे से अधिकतर विधायक की दावेदारी ठोकने की तैयारी में हैं ।