बिलासपुर। भाजपा की जनसंपर्क पदयात्रा के छठवें दिन आज प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मुंगेली जिले के पथरिया ब्लाक अंतर्गत पसरिया गांव में समाप्त किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक आज जनसंपर्क यात्रा की शुरूआत इसी ब्लाक के ग्राम बिरकोनी स्थित शिव मदिर में पूजा अर्चना कर शुरू की। यहां से प्रदेशाध्यक्ष श्री कौशिक की पदयात्रा सकेत, कान्हरकापा होते परसिया पहुंची। वहां यात्रा का समापन किया गया। पदयात्रा के दौरान विभिन्न गांवों में आमसभा कर श्री कौशिक ग्रामीणों से रूबरू हुए। यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास व पेंशन नही मिलने की समस्या बताई, जिस पर कौशिक ने पेंशन की राशि शिविर लगाकर देने के निर्देश दिए।
पदयात्रा के दौरान नरेंद्र शर्मा, कैलाश सिंह, दिनेश जायसवाल, मनीष साहू, विश्वनाथ देवांगन, पोषण यादव, हैप्पी हुरा, भेखचन्द साहू, जमुना पांडेय, सविता कौशिक, शबाना जबीन, नंदिनी साहू, पूर्णिमा धु्रव, रानी साहू, मीणा गोस्वामी, पवन गहवाई, शंकर साहू, गोविंद साहू, नवाब खान, रिजवान हक, चन्द्रभान बंजारे सहित अन्य लोग मौजूद थे।