बिलासपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया मुंबई हावड़ा मेल से पहली बार बिलासपुर पहुंचे उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. चरण दास महंत और अन्य नेता भी थे। पुनिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि गुजरात चुनाव में प्रधानमंत्री डर गए थे उनका गुजरात मॉडल किसी को समझ में नहीं आया उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई। पुनिया ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार संविधान के तहत विधानसभा नहीं चला रही है अविश्वास प्रस्ताव पर वह जवाब नहीं दे स्की है। पुनिया के स्वागत के लिए कांग्रेसी स्टेशन पर थे कि उसी बोगी के पहले दरवाजे से जकाँछ के सुप्रीमो अजीत जोगी भी उतरते नजर आए एक ही बोगी में आपस में हुई बातचीत का जवाब देते हुए पुनिया ने जोगी के बारे में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि मुझे नहीं मालूम वे उसी बोगी में थे। जोगी ट्रेन से उतरकर सीधे कार्यक्रम में चले गए और पुनिया मीडिया से चर्चा करने लगे। दोनों पार्टी के समर्थक स्टेशन में जमा हो गए थे टकराव की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने उनको अलग -अलग कर दिया था। पुनिया ने कहा अगले चुनाव में कांग्रेस पार्टी अच्छा प्रदर्शन करते हुए सरकार बनाएगी।