बहुचर्चित अरबों रुपए के चारा घोटाला के नियमित मामले 38ए/96 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत अन्य के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत में गुरुवार को फैसला सुनाया जाएगा।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने इस मामले की सुनवाई पूरी कर ली है और अब इस मामले में फैसल सुनाने की तिथि 15 मार्च 2018 निर्धारित की है। उल्लेखनीय है कि चारा घोटाला का नियमित मामला 38ए/96 दुमका कोषागार से तीन करोड़ 97 लाख रुपए की अवैध निकासी का है।
इससे पहले भी लालू प्रसाद यादव सहित 50 आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार से 35 करोड़, 62 लाख रुपए का गबन करने के एक अन्य मामले में दोषी करार दिया गया था। लालू यादव को इस मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई है और 10 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।