बिलासपुर। भोले-भाले बेरोजगारों को नौकरी देने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने मध्यप्रदेश की मेसर्स लंबोदर ट्रेडिंग कंपनी और दिल्ली की ग्लेस ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई करने आईजी से शिकायत की है। उनका यह भी आरोप है कि उक्त कंपनी के जरिए इंद्रजीत कुमार और विजेंद्र ने उससे कृषि विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रुपए ठग लिया। वहीं उससे 4 लाख रुपए और मांग की जा रही थी। तब उसने पुलिस से गुहार लगाई।
गोड़पारा बिलासपुर निवासी रिटायर वन अधिकारी केपी मिश्रा की पुत्री विनीता मिश्रा ने शिकायत में कहा है कि बीते 21 जनवरी को उसके पास इंद्रजीत नामक व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा 24 जनवरी को हमारे सेंटर मध्यप्रदेश की मेसर्स लंबोदर टेªडिंग कंपनी में सुबह 11 बजे आ जाओ। आपका साक्षात्कार होगा। इसके बाद 25 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद सरकारी नौकरी दी जाएगी। उसने शिकायत में कहा है कि उसकी बातों पर भरोसा जताते हुए विनीता 24 जनवरी को वहां पहुंच गई। वहां उसका साक्षात्कार हुआ और उसके लिए आवास की व्यवस्था की गई। उसने कृषि अधिकारी का नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन देते हुए एक लाख रुपए की मांग की। विनीता के पास उस समय पैसे नहीं थे। इसलिए उसने बिलासपुर पहुंचकर रकम दी। उसने शिकायत में कहा है कि रकम देने के बाद वह पुनः बीना पहुंची। वहां इंद्रजीत और विजेन्द्र ने ट्रेनिंग के दौरान ट्रेडिंग कंपनी बीना को दिल्ली की ग्लेस ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी होने की जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान दोनों ने फिर उससे चार लाख रुपए मांग की। इस पर शंका होने पर विनीता ने वापस आने की बात कहते हुए दिए गए एक लाख रुपए की मांग, तब वो 25 दिनों तक प्रशिक्षण के लिए रूकने दबाव बनाया। साथ ही उन्होंने एक लाख रुपए वापस नहीं किया। उसने वापस आकर पूरे मामले की शिकायत आईजी दीपांशु काबरा से की है।
20 राज्यों में फैली धोखाधड़ी की दुकान
विनीता ने आईजी से की शिकायत में कहा कि इंद्रजीत और विजेन्द्र भोले भाले बेरोजगारों को नौकरी देने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठ रहे हैं। उनका कई सेंटर बीना मध्यप्रदेश में ही चल रहा है तो वहीं 20 राज्यों में इस तरह सेंटर खोलकर बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है।