गूगल ने अपने मैसेज सर्विस में चैट फीचर की शुरुआत की है, जो ओपन रीच कम्युनिकेशन सर्विसेज (आरसीएस) के मानक पर आधारित है। इस चैट फीचर में एसएमएस टेक्स्ट मैसेजिंग को अपग्रेड किया जाएगा ताकि लोग वाई-फाई या डेटा का उपयोग कर बेहतर क्वॉलिटी के फोटोज और वीडियोज सेंड और रिसीव कर सकें, चैट कर सकें, जान सकें कि कब मैसेज पढ़ा गया है, रिएक्शन शेयर कर सकें और साथ ही ज्यादा मजेदार और इंगेजिंग ग्रुप चैट का आनंद ले सकें।