नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल 15 मार्च को सुबह 10 बजे वार्ड क्रमांक 52 शहीद मंगल पाण्डेय नगर के सांई मंदिर, सामुदायिक भवन से इरानी चैक होते हुए कालीघाट से मेनरोड जबड़ा नाला के आसपास क्षेत्रों में जनसम्पर्क करेगें।
मंत्री श्री अग्रवाल हितग्राही सम्मेलन राजस्व कालोनी सामुदायिक भवन तथा वार्ड बैठक शिव मंदिर रामनाथ सामुदायिक भवन में होगी। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे वार्ड क्रमांक 27 लाला लाजपतराय नगर के खपरगंज चैक, राजू खान की दुकान के सामने से लोकस्वर प्रेस मार्ग, मदन शर्मा के निवास स्थान से पोस्ट आॅफिस होते हुए इमामबाड़ा चोक तक जनसम्पर्क यात्रा करेगें। हितग्राही सम्मेलन खपरगंज चैक एवं वार्ड बैठक स्थल मदन शर्मा के निवास खपरगंज में होगी। इसी तरह शाम 5.30 बजे वार्ड क्रमांक 15 रानी लक्ष्मी बाई नगर के सूर्यवंशी भवन, बजरंग चैक तालापारा के अन्दर बस्ती होते हुए रमजानी बाबा के पास तक यात्रा होगी। हितग्राही सम्मेलन रमजानी बाबा के पास तथा वार्ड बैठक पटेल भवन में होगी।