ब्रेकिंग
खड़कपुर मंडल रेल हादसा: रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर बिलासपुर: संभागीय सम्मेलन को सफल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी मिली विजय और शैलेश को बिलासपुर: एआईसीसी अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रथम मस्तूरी विधानसभा आगमन पर सोनसरी ... बिलासपुर: SECL के गेस्ट हाउस की बिजली गुल, केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पसीना पोंछते हु... कला विकास केंद्र बिलासपुर की छात्रा साई श्री इजारदार कथक में केंद्रीय छात्रवृत्ति के लिए चयनित बिलासपुर: कोटवार, पटवारी और राजस्व अधिकारी के रहते रमतला की सरकारी जमीन आरोपी प्रवीण पाल के नाम से क... बिलासपुर: 5 सरपंच एवं 12 पंच पदों के लिए 27 जून को उप चुनाव बिलासपुर: इस TI ने पुलिस की छवि को किया धूमिल, आम लोग दहशत में बिलासपुर के कराते खिलाड़ियों ने 44 स्वर्ण, 22 रजत एवं 21 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम किया रोशन बिलासपुर: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को बिलासपुर में, 36 दिव्यांग सहित 5532 परीक्षार्थी 22 ...

अमर ने तालापारा की गलियों में जाकर किया जनसंपर्क, लोगों की सुनी समस्या, निराकरण का दिलाया भरोसा…..

बिलासपुर। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने 14 मार्च को अपने जनसम्पर्क यात्रा के दौरान तीन अलग-अलग वार्डो का दौरा किया। जनसम्पर्क यात्रा के दौरान मंत्री श्री अग्रवाल ने तालापारा की गलियों में जाकर वहां के निवासियों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली। वहां रहने वालों ने मंत्री जी का स्वागत फूल मालाओं से किया तथा अपनी विभिन्न समस्याओं की जानकारी उन्हें देकर शीघ्र निदान कराये जाने को कहा। मंत्री श्री अग्रवाल ने सभी को आश्वस्त किया कि, सभी समस्याओं का निराकरण वे शीघ्र करेगें।

तालापारा में जनसम्पर्क यात्रा के दौरान अधिकांश वार्डवासियों ने पक्का मकान बनवाकर देने की मांग रखी। वहीं दूसरी ओर, मंत्री श्री अग्रवाल ने लोगों से पूछा कि, अगर आप लोगों की कोई समस्या हो तो बताएं। लोगों ने बोला सिर्फ हमारे कच्चे मकान को पक्का बनवा दीजिए। वहीं नागदौने कालोनी के नागरिकों ने मंत्री श्री अग्रवाल से कालोनी में संचालित डाग प्रशिक्षण केन्द्र बंद करवाने का आग्रह किया। वहां के लोगों ने कहा कि, प्रशिक्षण केन्द्र में रह रहे कुत्तों के कारण परेशानी हो रही है। कुत्ते रात भर जोर-जोर से चिल्लाते है, जिसके कारण हम लोगों को परेशानी होती है। वहीं कालोनी के अन्दर भारी वाहन पर रोक लगाने की मांग की गई तथा रात्रि में कालोनी के अन्दर असमाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है, जिस पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई। सभी के सुझाव एवं मांग रखने के बाद मंत्री श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारी नसर सिद्धकी को निर्देश दिया कि, कालोनी के अन्दर कोई भी असमाजिक तत्व आता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही करें। वहीं पेट्रोलिंग गश्त बढाने के निर्देश दिये तथा भारी वाहनांे को कालोनी के अन्दर प्रवेश पर तत्काल रोक लगाने के लिए कहा। इस पर कालोनीवासियों ने मंत्री श्री अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में खेल समिति, सांस्कृतिक समिति, योग समिति को 15-15 हजार रूपये का चेक वितरण किया गया। तालापारा के हितग्राही सम्मेलन में बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाएं उपस्थित थी। उनकी भी मांग सिर्फ कच्चे मकान की जगह पक्के मकान बनाकर देने की थी। श्री अग्रवाल ने लोगों को आश्वासन दिया कि, जिस जगह पर कच्चे मकान है, उसी जगह पर पक्के मकान बनाकर दिया जाएगा। सरकार ने सबको पक्का मकान बनाकर देने की योजना बना ली है। कई स्थानों पर प्रधानमंत्री आवास का काम तेजी से चल रहा है। बिलासपुर में 30 हजार लोगों ने मकान का आवेदन दिया है। श्री अग्रवाल ने सम्मेलन में कहा कि, आप सभी मेरे ऊपर विश्वास रखो, सबको मकान अवश्य मिलेगा, जिस पर उपस्थित नागरिकों ने दोनों हाथ उठाकर मंत्री श्री अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।

और मंत्री नहीं रोक पाए अपनी हंसी

जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में बच्चों ने मंत्री जी से मुलाकात की। मंत्री जी ने बच्चों से पूछा कि, मैं कौन हूं। सबने कहा अमर अग्रवाल हैं आप। बच्चों की बातांे से मंत्री जी हंसी से अपने आप को नहीं रोक पाए तथा मोहल्लेवासियों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया। इस मौके पर महापौर किशोर राय, सभापति अशोक विधानी, मनीष अग्रवाल, महेश चंद्रिकापुरे, रमेश लालवानी, धीरेन्द्र केशरवानी, प्रवीर सेन गुप्ता, रिंकु मित्रा, ईडी हेनरिक, पंकज तिवारी, रंगा नादम, केके बेहरा, ऋषि उपाध्याय, किशोर यादव, रमेश जायसवाल, शैलेन्द्र यादव, अजीत सिंह भोगल, राजेश पाण्डेय दुर्गा सोनी, संध्या चैधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772