ब्रेकिंग
बिलासपुर: राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का अटेंडर ओमकुमार जाटव गिरफ्तार, 90 हजार की ड्रग्स जब्त बिलासपुर: कमिश्नर कुणाल दुदावत को हल्के में लेते हुए संपदा अधिकारी अनिल सिंह काम में कर रहे थे लापरव... बिलासपुर: जिस मैदान में हुई थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा, वहाँ उग गई बड़ी-बड़ी घास बिलासपुर: 42वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में SECR में पदस्थ जूनियर क्लर्क तीरंदाज मधु वेदवान को... बिलासपुर: ठगी करने के आरोप में पुलिस ने सिरगिट्टी थाना क्षेत्र निवासी सुमित कश्यप, अजय कश्यप और तुलस... बिलासपुर: उस्लापुर रेलवे स्टेशन को दिया जा रहा है दूसरा उपनगरीय स्टेशन का नया रूप बिलासपुर: सीवरेज में हुई बालक की मौत के मामले को उज्वला कराडे ने पहले उठाया, अब विधानसभा में गूंजी म... बिलासपुर: प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में हुआ होली मिलन व सम्मान समारोह क... बिलासपुर: सरकारी जमीनों पर बेईमानों की नजर, अवैध प्लाटिंग करने वालों के हौसले बुलंद, क्या कर रहे हैं... बिलासपुर: अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 31 मोबाइल जब्त, झारखण्ड में बेचा करते थे

स्वास्थ्य शिविर को परिणाम मूलक बनाना प्रमुख उद्देश्य…..

सिम्स में आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर में 15 मरीजों को आपरेशन के लिए किया रेफर

 

बिलासपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने आज सिम्स अस्पताल में आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर में कहा कि स्वास्थ्य शिविर को परिणाममूलक बनाना ही हमारा मुख्य उदेश्य हैं। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से गंभीर रोेगियों की जांच कर निःशुल्क इलाज हमारा लक्ष्य हैं। सिम्स में आयोजित विशेष शिविर में 140 मरीजों को विशेष जांच के लिए बुलाया गया था। इनमें से आज 15 मरीजों को निःशुल्क आपरेशन के लिए रेफर किया गया। उन्होंने आपरेशन के लिए रेफर किये गये मरीजों को रेफर कार्ड प्रदान किये ।
नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अग्रवाल ने स्वास्थ्य शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि विगत दिनों नगर के 22 वार्डो में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें लगभग 4 हजार मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इनमें से मरीजों व बच्चों को गंभीर बीमारी के इलाज और आपरेशन के लिए चिन्हांकित किया गया है। इसमेें से 140 मरीजों को आज सिम्स में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विशेष जांच के लिए बुलाया गया था। श्री अग्रवाल ने कहा कि मुझे 7 साल तक स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्य करने का अवसर मिला था। इस दौरान हमने मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना प्रारंभ की थी। इस योजना के प्रारंभ में बाल हृदय से पीड़ित बच्चों के सफल आपरेशन किये गये। मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने इन बच्चों एवं उनके अभिभावकांे के साथ अपना जन्मदिन भी मनाया था। नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अग्रवाल ने सिम्स अस्पताल में आयोजित विशेष शिविर में 15 बच्चों को निःशुल्क आपरेशन के लिए रेफर किया, उनमें मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत मुस्कान सोनी, चैतन्य और पीयूस सोनकर, परीधि वर्मा, अरविन्द कुमार शामिल हैं। इसी प्रकार चिरायु योजना से भूमि और श्रद्धा और पूजा लहरे को संजीवनी योजना के साथ तथा एक बच्चे को मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के लिए रेफर किया गया हैं। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष स्मार्ट कार्ड से निजी अस्पतालों में 30 हजार तक की राशि इलाज केे लिए दी जाती थी। इसे बढ़ाकर अब मुख्यमंत्री ने 50 हजार कर दिया हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीपी बोर्डे ने शिविर के संबंध मंे जानकारी दी। इस अवसर पर महापौर किशोर राय, सभापति अशोक विधानी, सिम्स के अधीक्षक डाॅ. रणमेश मूर्ति , संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डाॅ. मधुलिका सिंह, अपोलो अस्पताल के डाॅ. संजल सिंह, डाॅ. पीके पात्रो सहित मेडिकल कालेज के छात्र छात्रायें, गणमान्य नागरिक तथा चिकित्सकगण मौजूद थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772