देहाड़ी की महिला से आरती उतरवाना बंद करेंः कांग्रेस, कहा-सूर्खियां बटोर सकते हैं पर जनता का विश्वास नहीं जीत सकते….
बिलासपुर। स्थानीय मंत्री और नगर विधायक अमर अग्रवाल एक बार फिर से बिलासपुर की सड़को पर घूम रहे और प्रायोजित आरती उतरवा रहे हैं । इससे अमर अग्रवाल न्यूज सुर्खियां बटोर सकते हैं पर जनता की विश्वास नहीं जीत सकते।
प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, संभागीय प्रवक्ता अभय नारायण राय, नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नगर विधायक अमर अग्रवाल एक बार फिर बिलासपुर की जनता को मृग मरीचिका दिखाने के लिए सड़को पर घूम रहे है और गरीब जनता को ये बता रहे हैं कि भाजपा 30 हजार प्रधानमंत्री आवास बना कर देगी, जो मंत्री जी द्वारा सीधा-सीधा गरीब जनता को गुमराह किया जा रहा है। मंत्री जी जनता को ये नहीं बता रहे है कि 30 हजार मकान कितने वर्षों में बनेंगे? और पात्र कौन होंगे? कांग्रेस ने कहा कि मंत्री जी का यह वादा टेम्स नदी, सीवरेज प्रोजेक्ट जैसे भ्रामक है। सामान्य गणित कहता कि यदि मंत्री जी की बातों पर विश्वास कर लिया भी जाये तो सामान्य हालात में एक वर्ष में अधिकतम 2 हजार से ज्यादा मकानों का निर्माण नही किया जा सकता, क्योंकि सरकारी व्यवस्था को हर कोई जानता है। ऐसे में 30 हजार मकान बनने में कम से कम 15 वर्ष चाहिये पर मंत्री जी सागबाग दिखाने से हिचक नही रहे है। क्योंकि मंत्री जी चुनाव जीतने के लिए कोई भी हथकंडे अपना सकते है। मंत्री जी को ये भी ध्यान रखना चाहिए कि अब तक अशोक नगर, जटिया तालाब, मिट्टी तेल गली, चिंगराज पारा, चांटीडीह, नाग नागिन तालाब, डीपूपारा से हटाये गए गरीब परिवार आज भी मकान के लिए भटक रहे हैं। मकान देते समय ऐसे ऐसे कन्डीशन रखा गया कि पात्र हितग्राही ,भी अपात्र हो गए। कांग्रेस मंत्री जी से पूछती है कि आज तक इन गरीब जनता को मकान क्यो नही मिला? जबकि नगर निकाय मंत्री अमर अग्रवल है। मंत्री जी के गरीब विरोधी नीति के चलते कई बच्चों की पढ़ाई छूट गई, मरीज स्वास्थ्य सुविधा और छतविहीन होने के कारण मौत को प्यारे हो गये। मिट्टी तेल गली के सिंधी भाई जो सामाजिक कार्य करने के लिए समय मांग रहा था निगम ने नहीं दिया और उसका निधन हो गया। तब मंत्री जी का 30 हजार मकान कहां था?
जनता को असल विकास ही बताएं मंत्री जी
कांग्रेस ने मंत्री से मांग की है कि घर-घर जा रहे है तो अपने 19 वर्षो के विकास और जनकल्याणकारी योजनाओ को जिसे व्यवहारिक अमलीजामा पहनाये है और उससे जनता को लाभ हुआ है, उसे लेकर जनता के बीच जाएं, नहीं तो अपनी थाली, अपना फूल, अपना कुमकुम और दहाड़ी की महिला से आरती उतरवाना बंद करे ।