गुरू घासीदास विवि में विद्या परिषद की स्थायी समिति की बैठक
बिलासपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन सभाकक्ष में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में विद्या परिषद की स्थायी समिति की बैठक 13 मार्च की शाम आयोजित की गई।
बैठक में विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा से संबंधित एवं शैक्षणिक सत्र 2018-19 से जुड़े विषयों पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। विद्या परिषद की स्थायी समिति की बैठक में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के अकादमिक कैलेण्डर का निर्धारण किया गया। विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ समेत देश के विभिन्न राज्यों में बनाये जाने वाले परीक्षा केन्द्रों को अंतिम रूप दिया गया। इनमें छत्तीसगढ़ में बिलासपुर, रायपुर, कोरबा, अंबिकापुर एवं जगदलपुर, मध्यप्रदेश के जबलपुर, महाराष्ट्र के नागपुर, ओडिशा के भुवनेश्वर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता तथा उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद शामिल हैं। इसके माध्यम से अधिक से अधिक केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षा का लाभ ले सके। विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा द्वारा ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए छात्रों को आॅफलाइन तथा आॅनलाइन फार्म भरने की सुविधा उपलब्ध होगी। उल्लेखनीय है कि जो छात्र आॅनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं वे केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर स्थित काॅउंटर से फार्म लेकर आॅफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय का अकादमिक विभाग विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के साथ विश्वविद्यालय शोध प्रवेश परीक्षा कराने का भी प्रयास कर रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा शोध के इच्छुक छात्रों को केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शोध के लिए प्रवेश प्राप्त कर शोध में गुणवत्ता को नवीन आयाम दे पाये।
मई माह में परीक्षा संभावित
विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते है। विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा मई माह की 12 एवं 13 को संभावित है। परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी अकादमिक विभाग के सहायक कुलसचिव से प्राप्त की जा सकती है।