बिलासपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री व शहर विधायक अमर अग्रवाल के जनसंपर्क यात्रा के दौरान युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
वार्ड नंबर 13 मगरपारा के संजय महाजन, सतीश गंगावने, दिलीप गंगावने, दिलीप ओंगले, करण गंगावने, रवि भोरे, विक्की ओंगले, राजेन्द्र गंगावने, बंटी गंगावने, करण कोटांगले, बिजेन्द्र भोरे, अनिल गंगावने, सुनील भोरे, जय भोरे, मुकेश बाकोडे, श्याम भोरे, वीरू ओंगले, विक्की भोरे, रवि गौली, राहुल भोरे, पारस भोरे, अमन कोटांगले, रवि ओगले, राजेश ओगले, निहाल महाजन, विकास ओंगले, सागर वाकोडे, अनुज भोरे, शिवम ओगले, आकाश भोरे, संजय भोरे, कमल भोंरे, रोहित ओगले, किशोर गंगावने एवं अनिल भोरे नें मंत्री श्री अग्रवाल के हाथों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभी नये सदस्यों ने मंत्री श्री अग्रवाल का आभार जताते हुए कहा कि हम सभी पार्टी की रीति-नीति एवं सिद्धांतो से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है। क्योंकि हमें पूर्ण विश्वास है कि भाजपा पार्टी ही प्रदेश तथा देश के युवाओं का भविष्य उज्जवल कर सकती है। साथ ही वार्ड में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में नवगठित योग समिति, सांस्कृतिक समिति, ओलंपिक संघ समिति तथा वरिष्ठ नागरिकजनों की समितियों को आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए 15-15 हजार के सहायता राशि का चेक दिया।
जिला साउंड संघ का शपथ ग्रहण आज
जिला साउंड संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह 14 मार्च को शाम 7 बजे मगरपारा स्थित उषालता काम्पलेक्स के पास आयोजित है। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम महापौर किशोर राय करेंगे। विशिष्ट अतिथि एल्डरमेन महेश चंद्रिकापुरे एवं शेख नजरूद्दीन होंगे। साउंड संघ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष आशीष रिंकु श्रीवास्तव, संरक्षक जफर अली, अमरजीत सिंह दुआ, भूट्टो राज, सारंग राव हुमने, नरेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अशोक सोनी, यशवंत डहरिया, कोषाध्यक्ष बसंत पाल, सचिव विजय कश्यप, महामंत्री रवि सुनहरे आदि समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे।
——–