बिलासपुर/नगरीय प्रशासन मंत्री व शहर के विधायक अमर अग्रवाल 14 मार्च को अपने जनसंपर्क यात्रा के तहत सुबह 10 बजे वार्ड नंबर 4 कस्तूरबा नगर के कारगिल चैक से प्रेरणा विद्या मंदिर, मधुकर गली से हेमंत कलवानी गली से बाकरे गली होते हुए सिहोते बाड़ा तथा सुतसारथी भवन तक जनसंपर्क यात्रा कारेंगे। साथ ही शासकीय स्कूल कारगिल चैक में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। वे दोपहर 3 बजे सिम्स हास्पिटल बिलासपुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शामिल होंगे। मंत्री अग्रवाल दोपहर 3.30 बजे वार्ड नंबर 14 तालापारा में स्कूल से लेकर बस्ती तक जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद शाम 5.30 बजे वार्ड नंबर 36 तात्याटोपे नगर वार्ड में उमेश जायसवाल के निवास से जनसंपर्क यात्रा की शुरूआत होगी, जो खटिक मोहल्ला होते हुए हनुमान मंदिर, दयालबंद मार्ग, शिवाजी मार्ग, मंदिर चबूतरा से टिकरापारा मन्नु चैक तक जनसंपर्क यात्रा करेंगें। वे रात 9 बजे मगरपारा स्थित उषालता काम्पलेक्स के पास जिला साउंड सर्विस संघ द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।