बिलासपुर। जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर सुकमा में शहीद 9 जवानों को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस ने कहा कि सुकमा की घटना नक्सलियों के कायरपन का जीता जागता उदाहरण है। नक्सली निर्दोष भोली भाली जनता को आये दिन मार रहे।
उन्होंने कहा कि सुकमा में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला करना कोई बहादुरी नहीं है, बल्कि कायरता है। इसकी कांग्रेस कमेटी निंदा करती है और सरकार से मांग करती है कि अब बहुत हो गया। सरकार निंदा और कड़ी कार्यवाही के बयानबाजी से बाहर आये और ऐसे अराजक तत्वों से जो अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए आसामाजिक कृत्य में संलिप्त है पर कठोर कार्यवाही करे। कांग्रेस ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा मे प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, प्रदेश सचिव अर्जुन तिवारी, महेश दुबे, संभागीय प्रवक्ता अभय नारायण राय, नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, कार्यालय सचिव सुभाष ठाकुर, ब्लाक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन, विनोद साहू, सुधांशु मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।