नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल का जनसंपर्क अभियान पहुंचा वार्ड नंबर तीन
बिलासपुर। शहर के विधायक व नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल का जनसंपर्क अभियान 13 मार्च को वार्ड क्रमांक 3 नेहरू नगर के झुग्गी झोपड़ी स्लम एरिया व ठेठा डबरी पहुंचा। इस दौरान मंत्री ने पूरे मोहल्ले का भ्रमण किया। वार्ड क्रमांक 3 की डबरी मोहल्ले की स्थिति वहां 15 वर्षों से निवासरत 500 से 600 परिवार ही बयां कर सकते है।ं क्योंकि वहां बस्ती में जाने के लिए घुटनों तक दलदल से होकर जाना पड़ता था।
इस मोहल्ले में न रोड था, न ही रास्ता था। मंत्री अमर अग्रवाल पूरे बस्ती में सीसी रोड का निर्माण, नाली, पेयजल एवं पाइप के अलावा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पहले ही करा चुके हैं। वहां के लोग इन सब कार्यों के लिए मंत्री को धन्यवाद देते हैं। जनसंपर्क यात्रा में पीने के पानी की कमी को देखते हुए मंत्री ने तुरंत एक बोर चालू करने का आदेश नगर निगम के अधिकारियों को दिया। इसके साथ ही शांति नगर विकास समिति, नेहरू नगर विकास समिति मोहल्ले के लोगों द्वारा नेहरू नगर सामुदायिक भवन में आयोजित बैठक में कॉलोनीवासियों ने मंत्री के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा हम सदैव आपके साथ हैं और रहेंगे। मूलभूत आवश्यकताएं सड़क, बिजली, पानी, सफाई इन सब बातों के लिए अमर अग्रवाल ने वहां उपस्थित निगम के अधिकारियों को निरंतर सुचारु व्यवस्था बनाने को कहा। उन्होंने नर्मदा नगर महिला मंडली की मांग पर शेड निर्माण को तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश रिए। मंत्री ने जनता से रूबरू होते हुए कहा कि आपकी आवश्यकताओं की पूर्ति मूलभूत सुविधाओं का पूरा ध्यान रखना हमारा दायित्व है और हम इन सभी कार्यों को आप सभी के साथ मिलकर पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी। आपके अपेक्षाओं के अनुरूप आपका वार्ड और आपका शहर हम सभी मिलकर स्वच्छ और सुंदर बिलासपुर बनाएंगे। आने वाले समय में बिलासपुर को स्मार्ट सिटी में पूरे हिंदुस्तान के मानचित्र में जाना जाएगा।