बिलासपुर। आजकल चरमपंथी सोच वाले स्वार्थी तत्वों द्वारा कालिख पोतना एवं मूर्ति तोड़ना देश प्रेम व राष्ट्रीय कर्तव्य माना जा रहा है। जिन लोग के पास करने के लिए कुछ नहीं रह गया है, वो अपनी काली करतूतों को अपने काले कारनामे से ऐसे ही अंजाम देते हैं।
ये बातें दक्षिण मंडल के भाजयुमो कोषाध्यक्ष रौशन सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि ऐसे कुछ चरमपंथी सोच वाले लोगो को कांग्रेस व उसके तथाकथित नेता हवा देकर अपने राजनीतिक मंसूबो को भुनाना चाहते हैं। लेकिन जनता ऐसे अराजक लोगों को भलीभांति जानती है। इस प्रकार से समाज में कटुता एवं बैमनस्य फैलाकर राजनीति करने वाले लोगों को जनता मुँह पर कालिख पोतने को तैयार बैठा है। उन्होंने कहा कि ‘प्रशासन को चाहिए कि ऐसे निगरानीशुदा सफेदपोश अपराध की राजनीति करने वाले लोगों को अच्छे से सबक सिखाए, ताकि दोबारा कोई ऐसी हरकत जेहन में भी न सोचे, न कर सके। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपने दल एवं विचारधारा का प्रचार प्रसार करने की भारत के सँविधान के द्वारा प्रदत्त है। ऐसे जो लोग संविधान से ऊपर उठकर इस प्रकार के खोखले कृत्यों को अंजाम देते हैं वो जनता व समाज के हितैषी कभी भी नहीं हो सकते। उन्होंने ऐसे असामाजिक लोगो की कड़ी शब्दों में निंदा की है।