रायपुर। भारतीय जनता पार्टी रायपुर ग्रामीण विधानसभा की जनसंपर्क यात्रा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल और पूर्व विधायक नंदे साहू के नेतृत्व में बोरियाखुर्द सामुदायिक भवन से प्रारम्भ हुई। जनसंपर्क यात्रा बोरियाखुर्द बस्ती होते हुए बजरंग चौक पहुची, जहां साहू समाज के प्रमुख रामजी साहू ने अपने समाज के लोगों के साथ जनसम्पर्क का स्वागत किया। इस दौरान समाज के लोगों ने सभा का आयोजन किया, जिसे राजीव कुमार अग्रवाल और पूर्व विधायक नंन्दे साहू ने सम्बोधित किया । इसके पश्चात जनसम्पर्क यात्रा शाश्वत नगर होते हुए आरडीए कालोनी से कंदुल पहुंची, जहां सरपंच तिलेश्वरी जितेन्द्र धुरंदर के साथ ग्रामीणों ने जोरदार आतिशबाजी के साथ स्वागत किया तथा सभी लोग जनसम्पर्क में साथ-साथ चले। हर चौक चौराहों में वहां के निवासियों द्वारा उत्साह के साथ स्वागत किया व कंदुल ग्राम के दुर्गा मंदिर प्रांगड़ में सभा हुई। सभा को जिलाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल और पूर्व विधायक नंदे साहू ने सम्बोधित किया। सभा के बाद वही मंदिर परिसर में ग्रमीणवासियों ने भोजन कराया। विश्राम के उपरांत जनसम्पर्क पदयात्रा काठाड़ी पहुंची, यहां पर भी लोगों ने जोरदार स्वागत किया। वहां से यात्रा दतरेंगा होते हुए डोमा पहुंची, जहां यात्रा रात्रि विश्राम के लिए रुकी। जनसम्पर्क यात्रा में बीरगांव महापौर अम्बिका यदु, जयंती पटेल, जितेंद्र धुरंदर, अकबर अली, रामेश्वर पटेल, संतोष तिवारी, कमल साहू, राजेश पाण्डेय, विजय व्यास, शिवजलम दुबे, पुष्पेंद्र उपाध्याय, भोला साहू, हरिओम पाण्डेय, भारती वर्मा, राजा अग्रवाल, संजय तिवारी, पवन साहू, ओमप्रकाश साहू, मो.फरहद, रवि कुमार, केशव सेन, राजकुमार राठी, शिवजलम दुबे, पुष्पेन्द्र उपाध्याय, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामेश्वर पटेल, रामलाल साहू, खेम सेन, विष्णु व्यवहार, कमल साहू, हरिओम साहू, हिमाचल साहू, पंकज निर्मलकर, सत्यनारायण देवांगन, मेहतर साहू, टीकम साहू, बिना वर्मा, राहुल ठाकुर, महेंद्र उइके, भूपेंद्र साहू, देवेंद्र साहू, दिग्विजय ठाकुर, राजा अग्रवाल, दीपक प्रजापति, राजेश जैन, शिव चक्रधारी, नागेश्वर कुमार साहू, राजेश जैन, डॉ. आशा, रामनाथ, परमजीत सिंह, प्रमोद साहू, विक्रम सिंह, सोनू जैन, विक्रम सिंह, सुनीता वर्मा, विलास सुतार, रविन्द्र ठाकुर, बिशहत राम साहू, उर्मिला देवांगन, विकास मिश्रा, बालमुकुंद राजपूत, वीरेन्द्र जोशी, मोहम्मद फरहद, हामिद मंसूरी, हरिशंकर मिश्र, संतोष कुमार साहू, होरीलाल देवांगन, ओमप्रकाश साहू, पप्पू वर्मा, डॉ. आशा, अमित यादव, रवि कुमार सहित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Sign in / Join
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
ब्रेकिंग
बिलासपुर: पुलिस अधिकारियों के अपराधियों से हैं अच्छे संबंध, जानिए इस सवाल पर क्या बोले नए एसपी संतोष
बिलासपुर: एकता और सदभावना का संदेश लेकर चल रही है हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा- लक्ष्मीनाथ साहू
बिलासपुर में दो दिवसीय अखिल भारतीय नृत्य-संगीत समारोह विरासत 4 फरवरी से
30 जनवरी को दो मिनट के लिए ठहर जाएगा बिलासपुर, जानिए क्यों…
बिलासपुर: इस प्रकरण ने SSP पारूल माथुर के सूचना तंत्र की खोली पोल
तिफरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू के नेतृत्व में निकली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा
बिलासपुर के नए एसपी होंगे संतोष कुमार सिंह
बिलासपुर: आखिर क्यों चर्चा में है तखतपुर तहसीलदार शशांक शेखर शुक्ला?
बिलासपुर: इस बार कोटा SDM हरिओम द्विवेदी सुर्खियों में आए
पामगढ़: अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्यांगना वासंती वैष्णव एवँ सुनील वैष्णव के निर्देशन में 26 जनव...