बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर द्वारा 11 मार्च को जिला खेल परिसर के इंडोर हाल में राज्य स्तरीय सब जूनियर ताइक्वांडो चयन प्रतियोगिता हुई।
राज्य संघ के सचिव रामपुरी गोस्वामी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 7 जिलों से 100 चयनित खिलाड़ियो ने भाग लिया, जिसमें 10 बालक एवं 10 बालिका खिलाड़ियो का चयन हुआ है। ये चयनित खिलाड़ी 20 मार्च को राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने पुणे के लिये रवाना होंगे।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के पूर्व ये सभी खिलाड़ी फ्री नेशनल कोचिंग कैम्प में भाग लेंगे, जो कि 16 मार्च को बिलासपुर में आयोजित है। चयनित खिलाड़ियो में बालक वर्ग-मास्टर अनुराग प्रताप दास(सरगुजा), हर्ष राज सिंग (सरगुजा), आर्यवीर सिंग (बिलासपुर), युगांतर सिंग (बिलासपुर), प्रणव श्रीवास्तव (बिलासपुर), शुभम तांडे (बिलासपुर), हिमांशुपुरी गोस्वामी(बिलासपुर), पवित सिंग सलूजा (बिलासपुर), प्रियांशु गुप्ता (रायगढ़) और बालिका वर्ग में रीत सिंग (बिलासपुर), भाग्यश्री गुप्ता(रायगढ़), लवानिया जैन(कोरबा), ग्लोरी खलको (रायगढ़), मैरी खलको (रायगढ़), कृति मेमन (रायगढ़), प्रिया सारथी (सरगुजा), सोमिया सिंग (कोरबा), आरती कुजूर (सरगुजा), शिक्षा सिंग यादव (बिलासपुर) शामिल है। टीम मैनेजर एवं कोच की घोषणा फ्री नेशनल कोचिग कैम्प के बाद कि जायेगी।