बिलासपुर। पंजाब नैशनल बैंक जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता हैं। लाचार, बेबस, निराश्रितों को उनके घर जाकर भुगतान करने की कड़ी में आज एक लकवाग्रस्त निराश्रित को उसके घर जाकर पेंशन का भुगतान किया गया।
बिलासपुर टिकरापारा के पार्षद उदय मजूमदार ने वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल को सूचित किया कि उनके वार्ड के लकवाग्रस्त निराश्रित पेंशनर गणेश यादव पिता भागबली यादव जीवन के अंतिम पड़ाव के करीब है। उसके परिजनों व पड़ोसी ने निवेदन किया है कि यदि उनकी जमापूंजी 1100 रुपये का भुगतान तत्काल उन्हें मिल जाये तो अत्यंत ही उपयोगी होगा। श्री अग्रवाल ने अपने सभी कार्य छोड़कर गणेश यादव घर जाकर उसकी पत्नी, पुत्री, पड़ोसी व पार्षद की उपस्थिति में आहरण पर्ची पर अंगूठा लगवाकर 1100 रुपये का भुगतान किया। अंतिम समय मे उसकी मदद करने पर उपस्थित लोगों ने पीएनबी द्वारा जरूरतमंद के घर जाकर सामाजिक सेवा के साथ बैंकिंग को अनुकरणीय बताया है। पार्षद श्री मजूमदार ने पीएनबी द्वारा लगातार बेबस, लाचार के घर पहुँच सेवा देने के लिये प्रबंधन को साधुवाद दिया।