बिलासपुर। लो मंत्री जी आपकी ख्वाहिश पूरी हो रही है। आपको बहुत चिंता थी कि शराब की दुकानें कम हुई तो पीने वाले क्या करेंगे। कुछ माह में आपके विभाग ने 3000 करोड़ रुपये की शराब बेची। आपके नेतृत्व में देशी शराब में भी मुनाफा कमाया। पहले की अपेक्षा ऐसा आपने विधानसभा में बताया शायद आपको ज्यादा याद होगा।
ये बातें कांग्रेस के शैलेष पाण्डेय ने कही। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के लोगों की मेहनत की कमाई को शराब में खींच लिया। शायद इस पैसे से उनका घर खुशहाल होता और उनके बच्चे भी खूब पढ़ते। लेकिन आपकी बुद्धिमानी और चतुराई ने ऐसा होने नहीं दिया और शराब को सरकारी तरीके से और सरकारी दुकानों से खूब बेचा जा रहा है। प्रदेश को शराबमुक्त कीजिये। सभी सम्मानीय नागरिकों से अपील है कि शराबबंदी को लेकर लोगों को जागरूक कीजिये, ताकि प्रदेश खुशहाल बने क्योंकि शराबबंदी के लिए शासन की समिति अपनी रिपोर्ट कब देगी, उसकी कोई समय-सीमा नहीं है।
याचना नहीं अब रण होगा
संग्राम महा भीषण होगा।।’