बिलासपुर। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने जीतने वाले प्रत्याशी को टिकट देने का संकेत कर पुराने मठाधीशों के उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। उनके इस बयान से माना जा रहा है कि इस बार नए और युवा प्रत्याशी को मौका दिया जाएगा। बिलासपुर में लंबे समय से चंद लोगों कों ही चुनाव लड़ने का मौका मिलता रहा है। ऐसे में कर्मठ व युवा कार्यकर्ताओं से महज आवभगत कराने का ही काम लिया जा रहा है।
आपकों बता दें कि कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र तैयार करने से पहले नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव जमीनी स्तर पर समस्या जानने आए हैं। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में बिलासपुर से जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट दी जाएगी। नेता प्रतिपक्ष के इस संकेत से युवा व योग्य उम्मीदारों में उम्मीदे जग गई है। माना जा रहा है कि इस बार शहर का बागडोर संभालने का मौका नए व युवा प्रत्याशी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोगों ने सुझाव दिया था। उनकी भी मंशा थी कि वे लोगों के बीच में जाकर घोषणा पत्र बनाए। इसके चलते घोषणा पत्र बनाने से पहले जमीनी स्तर पर समस्या जानने निकले हैं। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र समिति संगठन का एक अंग है। इसलिए यह समिति और कांग्रेस जो फीडबैक देगा, वहीं ग्राउंड से फीडबैक लेकर तथा फील्ड के विशेषज्ञ से रायशुमारी की जाएगी। इसके अलावा घोषणा पत्र को फाइनल टच देने से पहले फिर से एक बार धरातल पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र तैयार करने से पहले की प्रक्रिया बिलासपुर से शुरू की गई है। इतने कम समय में इतने ज्यादा लोगों से मिलना संभव नहीं था। फिर भी हमनें अच्छा प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में जाकर सभी से मिलने का प्रयास किया जाएगा। विपक्ष में होने के बावजूद हमनें अच्छा कार्य किया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब मेें कहा कि उन्होंने कभी डाॅ. रमन सिंह को जीताया नहीं है और न ही जोगी को हराया है। उन्होंने कहा कि उनका अनुभव बताता है कि मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह सशक्त उम्मीदवार है तो वहीं जोगी का हारना निश्चित है।