
बिलासपुर। प्रधानमंत्री ने युवाओं को पकोड़ा बेचने की सलाह दी है। इसे अमलीजामा पहनाते हुए युवा जनता कांग्रेस बिलासपुर ने पकोड़ा रोजगार मेला का आयोजन राघवेन्द्रराव भवन मैदान में किया।
कार्यक्रम में मौजूद मरवाही विधायक अमित जोगी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के हसीन सपने दिखाकर सत्ता प्राप्त किया, लेकिन भाजपा की पूंजीवादी नीतियों के चलते रोजगार के अवसर खत्म कर दिया गया। इनके वादे झूठे साबित हुए। हद तो तब हो गई, जब स्वयं सरकार ने शिक्षित युवाओं को पकोड़ा बेचने की सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा इस तरह ठगे जाने से युवाओं में आक्रोश है और उनके अभिभावक सकते में है। साधारण अभिभावक बच्चों पर लाखों रुपए खर्च कर उन्हें शिक्षित बनाता है, फिर सरकार से आशा करता है कि उन्हें उनके शिक्षा के अनुरूप रोजगार की व्यवस्था करे, जिससे उसका परिवार स्थापित हो सके। लेकिन पीएम नरेन्द्र मोदी का पकोड़ा बेचने की सलाह दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे देश के युवा दिग्भ्रमित है। एक ओर भाजपा सरकार के राज में जहां कई उद्योगपति अरबों का कर्जा लेकर बैंकों को चूना लगाकर विदेश भाग रहे है, जिसमें नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहूल भाई, ललित मोदी जैसे अनेक नाम शामिल है। वहीं सरकार पूंजीपतियों का बाजार बनाने के लिए व्यापार व उद्योग मेलों पर अरबों खर्च करती है। तब बेचारे शिक्षित युवा बेरोजगार व असहाय महसूस करते हैं। ऐसी स्थिति में युवा जनता कांग्रेस बिलासपुर ने सरकार को आईना दिखाने के लिए शिक्षित बेरोजगारों के लिए एक मेले के रूप में अपरा विरोध दर्ज कराया है। प्रदेश सचिव बंटी खान ने कहा कि पकोड़ा रोजगार मेला देश में अपने तरह का अनोखा मेला है, जिसमें विभिन्न प्रकार के पकोड़ों को जनता में निःशुल्क वितरण किया गया। लोगों ने जाकर पकोड़े खाए एवं चर्चा रही कि बच्चों को इतनी महंगी शिक्षा देने के बाद भी जब रोजगार के लिए पकोड़ा बेचने की सलाह खुद पीएम दे रहे हैं। तब ऐसी सरकार से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। युवा जनता कांग्रेस अध्यक्ष फारूख खान ने बताया कि विभिन्न घोटालों को जनता के मस्तिष्क में पुनः उभारने के लिए हमनें मुख्य अतिथि के तौर पर नीरव मोदी, अध्यक्षता विजय माल्या एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर ललित मोदी के नाम रखे। पीएनबी पकोड़ा नेशनल बैंक एवं एसीआई स्पेशल पकोड़ा बैंक आफ इंडिया के नाम से दो स्टाल लगाकर बेरोजगारों का पंजीयन भी किया गया। इस दौरान बृजेश साहू, संतोष दुबे, विश्वंभर गुलहरे, भूपेन्द्र सिंह, समीर अहमद, देवनारायण साहू, काॅलिस सर, वाहब भाई, दीपक चैरसिया, शैलेष नायडू, वैभव गायकवाड़, रिंकू पीटर, इम्तियाज अली, रवि बंजारे, रेहान खान, अजय बंजारे, परिमल त्रिपाठी आदि मौजूद थे।