बिलासपुर। समाज में श्रमिकों का बड़ा वर्ग है, जो दो जून की रोटी के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हैं। बड़े-बड़े वादे कर राजनीतिक पार्टी सत्ता में तो आ जाती है, लेकिन बाद में सभी वादों को भुला दिया जाता है। ऐसे में कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने के लिए धरातल पर जाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में आज नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहेदव ने श्रमिकों के बीच जाकर उनकी समस्या जानी।
नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव को देख बिलासपुर में सब्जी बेच रही बूजुर्ग महिलाएं चकित रह गईं। टीएस सिंहदेव उन महिलाओं से उनकी समस्या जानने गए थे। सिंहदेव ने उनसे पूछा कि ऐसा क्या किया जाए, जिससे उन्हें राहत मिले। पूरी जिंदगी सब्जी बेचकर जिंदगी गुजारने वाली महिलाओं के लिए यह हैरत भरा मौका था, जबकि कोई नेता उनके पास समस्या जानने आए हैं। आपकों बता दें कि सिंहदेव कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष है और चुनावी घोषणा पत्र किस तरह तैयार किया और उसमें किन-किन बिंदुओं को शामिल किया जाए इसकी जानकारी के लिए वे हर जिले का दौरा कर रहे हैं। वे समाज के विभिन्न वर्गों से मिलकर उनकी जरूरत जान रहे हैं। इसी उद्देश्य से टीएस सिंहदेव का दौरा बिलासपुर में हुआ। उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात करने के बाद हमाली मजदूरी करने वाले वर्ग से मुलाकात की। दो दिवसीय इस दौरे में अभी वे मेडिकल, शिक्षा, अधिवक्ता सहित सभी वर्गों से मिलकर समस्या जानेंगे। टी एस सिंहदेव ने कहा कि यह कांग्रेस का घोषणा पत्र नहीं है, यह जनघोषणा पत्र है। जनघोषणा पत्र बनेगा भी तब, जब जनता के हर वर्ग की इसमें सहभागिता हो। इसलिए सबसे मिलकर उनकी समस्या की जानकारी ली जा रही है। इसके बाद कमिश्नरी याने संभाग मुख्यालयों में पहुंचेंगे। धरातल पर जाने से लोगों से सुझाव मिल रहे है और समस्या का भी पता चल रहा है।
Sign in / Join
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
ब्रेकिंग
बिलासपुर: पुलिस अधिकारियों के अपराधियों से हैं अच्छे संबंध, जानिए इस सवाल पर क्या बोले नए एसपी संतोष
बिलासपुर: एकता और सदभावना का संदेश लेकर चल रही है हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा- लक्ष्मीनाथ साहू
बिलासपुर में दो दिवसीय अखिल भारतीय नृत्य-संगीत समारोह विरासत 4 फरवरी से
30 जनवरी को दो मिनट के लिए ठहर जाएगा बिलासपुर, जानिए क्यों…
बिलासपुर: इस प्रकरण ने SSP पारूल माथुर के सूचना तंत्र की खोली पोल
तिफरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू के नेतृत्व में निकली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा
बिलासपुर के नए एसपी होंगे संतोष कुमार सिंह
बिलासपुर: आखिर क्यों चर्चा में है तखतपुर तहसीलदार शशांक शेखर शुक्ला?
बिलासपुर: इस बार कोटा SDM हरिओम द्विवेदी सुर्खियों में आए
पामगढ़: अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नृत्यांगना वासंती वैष्णव एवँ सुनील वैष्णव के निर्देशन में 26 जनव...