जोगी कांग्रेस ने किया स्कूल का घेराव, बढ़ते हंगामे के बीच पुलिस ने नेताओं को किया गिरफ्तार, 700 रुपए के लिए छात्रा के परीक्षा से वंचित होने का मामला……
बिलासपुर। महज सात सौ रुपए के लिए प्रवेश पत्र नहीं देने के कारण दसवीं का पर्चा देने से वंचित हुई एकता के मामले में अब आज जोगी कांग्रेस ने मुकूल हायर सेकंडरी स्कूल का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। शिक्षा का व्यवसायीकरण होने के खिलाफ जोगी कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया।
आपकों बता दें कि बिलासपुर के सरकंडा में मुकूल हायर सेकंडरी स्कूल संचालित है। यहां कक्षा दसवीं में एकता प्रधान पढ़ती है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण एकता प्रधान 700 रुपए शुल्क जमा नहीं कर सकी। इसके चलते स्कूल प्रबंधन ने उसे प्रवेश पत्र ही नहीं दिया। मसलन, छात्रा एकता प्रधान दसवीं का पहला पर्चा देने से वंचित हो गई। स्कूल प्रबंधन की इस गंभीर लापरवाही और संवेदनहीनता के खिलाफ कांग्रेस के बाद आज जोगी कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने स्कूल का घेराव करते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जोगी कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का ढांेग करती है जबकि धरातल पर बेटियों पर सितम ढाए जा रहे हैं। इसका विरोध करते हुए जोगी कांग्रेस शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी। इस दौरान जोगी कांग्रेस नेताओं के बढ़ते हंगामे को देखते हुए पुलिस ने हस्तक्षेप किया। वहीं जोगी कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया।
उक्त आंदोलन के सम्बंध में जिला प्रवक्ता विक्रान्त तिवारी ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं का सम्मान सिर्फ महिला दिवस तक सीमित रह गया है, एक बेटी का भविष्य मात्र 700 रुपयों के कारण दांव पर लग जाता है और सरकार इसपर संज्ञान तक नही लेती यहीं यथार्थ है। जनता कांग्रेस छ्त्तीसगढ़, जनता को समर्पित पार्टी है हम उक्त बहन को न्याय दिलाने वचनबद्ध है, और भविष्य में अगर जिले की किसी भी शैक्षिक संस्था ने इस घटना की पुनरावृति की तो उक्त संस्थान की मान्यता रद्द करने जकाँछ आंदोलनरत रहेगी।।
जीतू ठाकुर ने कहा कि रमन सरकार सिर्फ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का झूठा नारा देकर राजनीति करती आ रही है, यथार्थ में बेटी के भविष्य के साथ निरंतर खिलवाड़ हो रहा है। शिक्षा प्रणाली में दीमक लग चुकी है, अब यह मात्र एक व्यवसायिक धंधा बन चुका है, हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे।
उक्त प्रदर्शन में मुख्य रूप से, जीतू ठाकुर, समीर एहमद बबला, विक्रान्त तिवारी, गजेंद्र श्रीवास्तव मणिशंकर पांडेय, विशम्भर गुलहेरे, बृजेश साहू, नीलेश माड़ेवार, बबलू जॉर्ज,चित्रकान्त श्रीवास, गौरव अग्रवाल, सत्येंद्र गुलेरी,आकाश दुबे,पिन्टू जायसवाल,रोहित अनन्त,विकास सिंह,इमरान जोगी,चित्रकान्त निडरवार,अंकित मिश्रा,राज बंजारे, मनीष मिश्रा, राज बहादुर,सुहंग दास एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।।