चुनावी वर्ष में प्रदेश सरकार अल्पसंख्यकों को प्रलोभन देने मदरसा भवन निर्माण का दिखा रही झुनझुनाः रिजवी …..
रायपुर। प्रदेश के मुख्य सचिव अजय सिंह की अध्यक्षता में पीएम नरेन्द्र मोदी के अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समीक्षा के लिए राज्य स्तरीय समिति गठित हुई है। इसकी बैठक में मदरसों के भवन निर्माण के लिए सब्जबाग दिखाया गया है, जिसे अल्पसंख्यकों को चुनावी वर्ष में प्रदेश सरकार द्वारा प्रलोभन देने का प्रयास समझा जा रहा है। मदरसों के भवन के लिए भूमि आबंटन की बात केवल अल्पसंख्यक मतदाताओं को रिझाने का प्रलोभन मात्र है।
ये बातें जनता कांगे्रस छत्तीसगढ़ जे के मीडिया प्रमुख इकबाल अहमद रिजवी ने कही। उन्होंने कहा कि बीते 14 वर्षों के दौरान प्रदेश में सत्ता पर काबिज भाजपा का इतिहास दर्शाता है कि भाजपा ने अल्पसंख्यकों खासकर मुसलमानों एवं इसाईयों के प्रति तिरस्कार का रवैया अपनाया है। भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक तरफ तो सबका साथ सबका विकास का नारा देते हैं तो वहीं दूसरी ओर इस तरह से प्रलोभनार्थ दिये गये जुमले की वास्तविकता सत्यता से कोसों दूर है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सहित भाजपा सरकारों द्वारा अल्पसंख्यकों को केवल मुगालते में रखकर उन्हें ठगा गया। भाजपा की सारी घोषणायें केवल भ्रामक जुमले ही सिद्ध हुए। भाजपा केवल जुमलांे के द्वारा ही जनता को बहकाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा को यदि भ्रामक जुमला पार्टी कहा जाये तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। भाजपा झूठ, प्रलोभन एवं भ्रामक प्रचार का ही सहारा लेकर सत्ता में आई है। रिजवी ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार में अल्पसंख्यक हर क्षेत्र में उपेक्षित हैं। सरकारी नौकरियों में तो इस सरकार में अल्पसंख्यक चपरासी की नौकरी के योग्य भी नहीं हैं। छत्तीसगढ़ के पिछले तीन विधानसभा चुनावों में एक भी मुस्लिम को टिकट न देना यह सिद्ध करता है कि भाजपा को मुस्लिमों से एलर्जी है। अजीत जोगी के शासनकाल में उर्दू शिक्षकों के 473 पद स्वीकृत किये गये थे, जो 14 साल बाद भी भरे नहीं गये। साथ ही भाजपा शासनकाल में वर्ष 2006 में पिथौरा दंगों के प्रभावितों को मुआवजा राशि आज तक अप्राप्त है। भाजपा के मुख से अल्पसंख्यक कल्याण की बात शोभा नहीं देती है। देश का अल्पसंख्यक समुदाय भाजपाई जनप्रतिनिधियों के उत्तेजक, विस्फोटक एवं अमर्यादित टिप्पणीयों को बखूबी जान व समझ चुका हैं। अल्पसंख्यक अब और भाजपा के झूठे वादों एवं भ्रमजाल में फंसने वाले नहीं हैं। रिजवी ने कहा सब चाहने वाले तो हैं लेकिन हमारा कोई नहीं। हम इस मुल्क में उर्दू की तरह रहते हैं। यह सूत्र वाक्य वर्तमान परिवेश में सटीक है।