पिनाल ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र की समस्या सुलझाने कलेक्टर को दिया ज्ञापन, मांगे पूरी नहीं होने पर करेंगे आंदोलन…..
बिलासपुर। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। वहीं उन्होंने विभिन्न समस्याओं का हल निकालने की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर जन आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।
कांग्रेस के जिला महामंत्री अधिवक्ता पिनाल उपवेजा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सौंपे अपने ज्ञापन में कहा है कि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डबरीपारा, मोपका, लिंगियाडीह, बिरकोना, रमतला, पौंसरा, उच्चभट्ठी, अकलतरी, सिंघरी, चोरहादेवरी, भरवीडीह, खैरखुड़ी, मदनपुर, रानीगांव, जैजराडीह, लखराम, रामपुर, बैमा, गनोई, खैरा, डगनिया आदि गांवों के लोगों ने पहले भी अपनी समस्या से कलेक्टर को अवगत कराते रहे हैं, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि डबरीपारा व अन्य पट्टाधारी घर के निवासियों के घर की रजिस्ट्री तत्काल उनके नाम पर उचित रजिस्ट्री शुल्क लेकर की जाए। बिल्हा जनपद के सीईओ को तत्काल हटाया जाए। क्षेत्र के सभी पंचायतों में मूलभूत सुविधा तत्काल मुहैया कराई जाए। वहीं सभी पंचायतों में आवास, वृद्धापेंशन, मनरेगा भुगतान, स्मार्ड कार्ड वितरण, राशनकार्ड, बेरोजगारी भत्ता, उज्जवला योजना आदि कार्यों के लिए 16 मार्च के पहले शासन द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जाए। वहीं शिविर स्थान का चयन हमारी सहमति से किया जाए। साथ ही इसका पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि सभी लोग शिविर का लाभ ले सकें। उन्होंने चेतावनी दी है यदि 16 मार्च से पहले उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो वे जनआंदोलन करेंगे।