महज 700 रुपए के लिए मुकूल स्कूल ने छात्रा को नहीं दिया प्रवेश पत्र, युकां ने स्कूल की मान्यता खत्म करने डीईओ को सौंपा ज्ञापन…..
https://youtu.be/VXpUCVfwdQc
बिलासपुर। मुकूल हायर सेकंडरी स्कूल की मान्यता रद्द करने विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर के युवा कांग्रेस लामबंद है। विधानसभा अध्यक्ष की अगुवाई में एक ज्ञापन जिला श्क्षिा अधिकारी को देते हुए स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में विधानसभा अध्यक्ष शिवा नायडू ने बताया है कि हाल में दसवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई है। लेकिन उक्त स्कूल को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। हायर सेकंडरी स्कूल की एक छात्रा एकता प्रधान अपनी माली हालत खराब होने के कारण 700 रुपए जमा नहीं कर पाई। इसके चलते बिलासपुर के सरकंडा में संचालित मुकूल हायर सेकंडरी स्कूल प्रबंधन ने उसे प्रवेश पत्र नहीं दिया। इसके चलते छात्रा की साल भर की पढ़ाई बर्बाद हो गई। प्रवेश पत्र नहीं मिलने से वह प्रथम पेपर देने से वंचित हो गई। जब उसने 700 रुपए जमा किया, तब उसे आगे परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई। स्कूल प्रबंधन के इस कृत्य से एक छात्रा के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है, जिसकी युवा कांग्रेस ने निंदा की है। युवा कांग्रेस ने हरकत में आते हुए इस पूरे मामले की भत्र्सना की है। युवा कांग्रेस ने डीईओ से मांग की है कि ऐसे तानाशाही स्कूल की मान्यता तत्काल खत्म कर दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी है यदि 15 दिनों के भीतर स्कूल की मान्यता खत्म नहीं की गई तो डीईओ कार्यालय का घेराव किया जाएगा।