बिलासपुर। आईईडी महाप्रबंधक एसके मिश्रा, एकाउन्टेन्ट नारायण सिंह व चीफ स्टोर कीपर कृष्ण प्रसाद के सेवानिवृत्त होने पर एसईसीएल मुख्यालय स्थित सीएमडी सभाकक्ष में बुधवार को उन्हें विदाई दी गई। निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आरएस झा की अध्यक्षता तथा विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों, कर्मचारियों, महिलाकर्मियों, मुख्यालय के श्रमसंघ प्रतिनिधियों, सीएमओएआई एवं अनुसूचित जाति, अजा अजला के प्रतिनिधियों में शाल, श्रीफल, पुष्पहार से उन्हें सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष निदेशक (कार्मिक) डाॅ. झा ने कहा कि मिनी रत्न एसईसीएल प्रबंधन तकनीकी कौशल एवं कर्मचारी हित के सहज समन्वय से ऊपजी कार्यशैली अपनाकर चलती है, जिससे उत्पादन, गुणवत्ता समवेत सभी प्रतिस्पर्धी मानकों पर कम्पनी का परचम लहरा रहा है। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सेवानिवृत्ति उपरांत दूसरी पारी की सुखमय जीवन की कामना की। सेवानिवृत्त कर्मियों ने एसईसीएल की उत्कृष्ठ कार्य संस्कृति की सराहना की और एसईसीएल परिवार द्वारा दिए गए इस सम्मान से खुशी जाहिर करते हुए सभी का आभार जताया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कंपनी के उप प्रबंधक (सचिवीय राजभाषा) प्रभात कुमार कुमार ने सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों का जीवन परिचय पढ़ा। वहीं मुख्य प्रबंधक (कार्मिक-प्रशासन व जनसंपर्क नरेन्द्र कुमार ने आभार जताया।