ट्रेन परिचालन के संबंध में महत्वपूर्ण संगोष्ठी आयोजित, संरक्षा कर्मचारियों को जागरूक करना उद्देश्य……
बिलासपुर। मंडल संरक्षा विभाग द्वारा संरक्षा कोटि के कर्मचारियों में सजगता एवं संरक्षा के साथ कार्य के प्रति जागरूकता लाने अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में बुधवार को उमरिया स्टेशन में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अब्दुल मन्नान, क्षेत्रीय रेल प्रबंधक शहडोल अनुराग सिंह, सहायक मंडल अभियंता उमरिया मन्टू कुमार, सहायक मंडल विद्युत अभियंता राजू खलखो एवं सहायक मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता शहडोल डीएस डांगी की उपस्थिति में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें संरक्षा सलाहकार, स्टेशन मास्टर, चालक, परिचालक, गार्ड, फिटर, एसएसई, जेई, डीटीआई, पाइंटमैन, गेटमैन सहित 130 रेल कर्मचारियों ने भाग लिया।
संगोष्ठी में सिग्नल एवं पाइंट््स खराब होने पर स्टेशन मास्टर के कत्र्तव्य, शंटिंग के दौरान तथा पाइंट इन आउट के समय पाइंट को क्लेम्प एवं पैडलाॅक करना, ट्रेन स्टाफ एवं ट्रेन पासिंग स्टाफ के मध्य सिग्नल का आदान-प्रदान करना, ओएचई ब्लाक के समय बरती जाने वाली सावधानियां, हाॅट एक्सल, फ्लैट टायर एवं डोर की सुरक्षा का अवलोकन, इंजीनियरिंग ब्लाॅक के दौरान मशीनों की वर्किंग, रेल फ्रेक्चर की स्थिति में ट्रेक की सुरक्षा, सिग्नल की खराबी एवं रखरखाव के समय बरतने वाली सावधानियों, लोडिंग अनलोडिंग पाइंट््स पर वैगन के दरवाजों का सही ढंग से बंद होना सुनिश्चित करना, ब्लाॅक सेक्शन में गाड़ी के स्टाल होने पर ड्राइवर का कत्र्तव्य, नाॅन-सिग्नलिंग में गाड़ी चलाने के दौरान चालक एवं सहायक चालकों का कत्र्तव्य, स्टेशनों एवं इलेक्ट्रिक पैनल रूम में शार्ट सर्किट से आग लगने संबंधी सावधानियां, अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद््दों पर विचार-विमर्श एवं चर्चा की गई। संगोष्ठी में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अब्दुल मन्नान एवं अधिकारियों ने उपस्थित सभी को संरक्षा नियमों का पालन करते हुए अपने कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही इन्होंने कहा कि कर्मचारी कार्य के दौरान होने वाली समस्याओं से अवगत करायें, जिससे उनका निवारण त्वरित एवं बेहतर तरीके से किया जा सके।