यात्रा में शामिल होने पीसीसी अध्यक्ष सहित दिग्गज आज होंगे रवाना
बिलासपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह की पिछले 5 माह से जारी सपत्निक नर्मदा परिक्रमा यात्रा छत्तीसगढ़ की सीमा में 9 मार्च को नर्मदा के किनारे प्रवेश करेगी। यात्रा में शामिल होने के साथ ही उनका स्वागत करने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल व टीएस सिंहदेव 8 मार्च को रायपुर से सारनाथ एक्सप्रेस से रवाना होकर पेण्ड्रा रोड पहुंचेंगे। विश्रााम गौरेला रेस्ट हाउस में करेंगे।
बिलासपुर जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अटल श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष ग्रामीण विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, महेश दुबे, अभय नारायण राय, रामशरण यादव, कृष्ण कुमार यादव के संयुक्त नेतृत्व में सभी ब्लाक अध्यक्ष, जिला एवं शहर के पदाधिकारी 9 मार्च को गौरेला पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष के साथ नर्मदा परिक्रमा यात्रा में शामिल होंगे। वहीं दिग्विजय सिंह का आत्मीय स्वागत करेंगे। दिग्विजय सिंह 9 मार्च की रात एवं 10 मार्च को अमरकंटक में रूकेंगे। डाॅ. चरणदास महंत भी 10 मार्च को उनके साथ रहेंगे। मरवाही ब्लाक अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पेण्ड्रा ब्लाक अध्यक्ष अमोल पाठक, गौरेला ब्लाक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास अपने साथियों सहित यात्रा का स्वागत करने की तैयारी में लगे हुए हैं। प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने जिले एवं शहर के पदाधिकारियों से 9 मार्च को सुबह 9 बजे गौरेला रेस्ट हाउस में पहुंचने का आग्रह किया है।