
बिलासपुर/जिला कांग्रेस के शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर की अध्यक्षता एवं प्रदेश कांग्रेस के सचिव महेश दुबे, पंकज सिंह, वरिष्ठ नेता शिवा मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरूद्दीन, पूर्व शहर अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, संभागीय प्रवक्ता अभय नारायण राय की विशेष उपस्थिति में राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्री पुनिया के प्रथम आगमन को लेकर स्वागत की तैयारी हेतु आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। शहर प्रवक्ता ऋषि पाण्डेय ने बैठक में जानकारी दी कि पुनिया, भूपेश बघेल,अरूण उरांव और शिव डहरिया दुर्ग से रवाना होकर से बाम्बे हावड़ा में से शाम 5ः55 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगें तथा छत्तीसगढ़ भवन में रात्रि विश्राम करेंगें और सुबह 10ः25 बजे ट्रेन से साउथ बिहार एक्सप्रेस द्वारा अकलतरा रवाना हो जायेंगें।
बैठक में तय हुआ स्वागत कार्यक्रम
रेल्वे स्टेशन पर ग्रामीण अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला और शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ जन विधायक पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, कांग्रेस पार्षद दल, एनएसयूआई, सेवादल, ब्लाक कांग्रेस तथा महिला कांग्रेस के सदस्य स्वागत करेंगें। जिसके बाद तितली चौक में रेल्वे परिक्षेत्र के कांग्रेसियों द्वारा, तारबहार में शेख गफ्फार पार्षद, एस.डी कार्टर, एल.एन. राव एवं राजीव ब्रिगेड द्वारा, सीएमडी चौक में एनएसयूआई पदाधिकारी एवं पूर्व शहर अध्यक्ष रविन्द्र सिंह द्वारा, सत्यम चौक में ब्लाक कांग्रेस कमेटी 1 कांग्रेस पार्षद दल शेख नजीरूद्दीन, तैय्यब हुसैन, जावेद मेमन द्वारा अम्बेडकर चौक में युवा कांग्रेस शिवा नायडू, भावेन्द्र गंगोत्री, आशीष गोयल, गौरव दुबे द्वारा, राजेन्द्र नगर चौक में त्रिलोक श्रीवास एवं पंकज सिंह द्वारा तथा नेहरू चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ब्लाक कांग्रेस कमेटी 2 एवं जिले से आये समस्त पदाधिकारियों द्वारा छत्तीसगढ़ भवन में महिला कांग्रेस द्वारा स्वागत किया जावेगा।
बैठक के दौरान अभय नारायण राय द्वारा अध्यक्ष की अनुमति से प्रस्ताव पेश कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस विधायक दल के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित करने का अनुरोध किया गया कि विधानसभा में प्रदेश कांग्रेस विधायक दल ने 168 घोटालों के साथ रमन सिंह सरकार को घेरा और जनता की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जिस पर 19 घण्टे लगातार चर्चा हुई और सत्ता पक्ष निरूत्तर बना रहा। कांग्रेस के विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसान, शिक्षाकर्मी, बेरोजगारी, बिजली बिल की बढ़ी दरें एवं घोटालों को लेकर सरकार पर हमला बोला। अविश्वास प्रस्ताव अच्छे ढंग से प्रस्तुत करने सभी घोटालों की चर्चा पर मजबूर करने के लिए कांग्रेस विधायक दल के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव घ्वनि मत से पारित किया गया।
निन्दा प्रस्ताव प्रस्तुत
राजनैतिक प्रस्ताव शहर प्रवक्ता ऋषि पाण्डेय आज की बैठक में मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा विधानसभा में दिये गये बयान को लेकर निन्दा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। प्रस्ताव पेश करते हुए ऋषि पाण्डेय ने कहा कि अमर अग्रवाल ने अविश्वास प्रस्ताव में भाग लेते हुए चर्चा के दौरान गलत बयानी की है। मंत्री का कहना कि कांग्रेस सरकार को घेरने में असफल रही। इसलिए सी.डी. काण्ड का सहारा ले रही है। मंत्री अमर अग्रवाल यह भूल गये कि बिलासपुर का भदौरा का जमीन घोटाला काण्ड, कांनन पेण्डारी का नंसबंदी काण्ड एवं वर्तमान में नगर निगम बिलासपुर में चल रहे सबसे बड़ा घोटाल सीवरेज घोटाला काण्ड के हीरों है। मंत्री को याद रखना चाहिए था कि भ्रष्टाचार की कीचड़ में कमल भी कुम्भलाने लगा है। आज की बैठक में कमेटी ने अमर अग्रवाल के खिलाफ उनकी गलत बयानी को लेकर निन्दा मत ध्वनि मत से पारित किया।
शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर ने सभी पदाधिकारियों से पार्षदों से पार्षद प्रत्याशियों से जिले स्थित प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों, पूर्व विधायकों से अपील की राष्ट्रीय नेता के आगमन पर सभी लोग रेल्वे स्टेशन एवं छत्तीसगढ़ भवन अवश्य पहुंचे। जिन लोगों को स्वागत की जिम्मेदारी दी गई है वे चौक में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावें।
बैठक में जसबीर गुम्बर,एस.पी. चतुर्वेदी, ब्लाक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन, विनोद साहू, अरविन्द शुक्ला, शहर उपाध्यक्ष सीमा सोनी, शहर महामंत्री धर्मेश शर्मा, मनोज शर्मा, राकेश सिंह, जिला ग्रामीण महिला अध्यक्ष अनीता लौव्हात्रे, प्रतिमा सहारे, पार्षद रामा बघेल, दीपाशु श्रीवास्त, निर्मल मानिकपुरी, अमित दुबे, तरूण तिवारी, राकेश हंस, सुभाष ठाकुर, समेत सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद थे।