रिटर्न फाइल की अनिवार्यता को लेकर सेमिनार आयोजित
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं आयकर विभाग बिलासपुर द्वारा आयकर रिटर्न फाइल करने में अनिवार्यता पर रेलवे मुख्यालय के सभाकक्ष में एक सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमिनार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी पीसी नायक की अध्यक्षता एवं आयकर विभाग बिलासपुर के संयुक्त आयकर आयुक्त रितुपर्णा नामदेव की उपस्थति में आयोजित हुआ।
सेमीनार में रेलवे एवं आयकर विभाग के बीच आयकर रिटर्न फाइल करने के बारे में स्लाइड के माध्यम से जानकारी दी गई। आयकर रिटर्न फाइल करने में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई एवं रेलवे की ओर से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। आयकर विभाग बिलासपुर के सयुक्त आयकर आयुक्त श्री नामदेव ने आयकर रिटर्न फाइल एवं सही समय पर फाइल के करने के बारे में सरल उपाए बताए। इससे रेल कर्मचारियों को किसी भी तरह से कोई परेशानी न हो। उन्होनें कहा कि रेलवे विभाग बड़ा संगठन है और सभी रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह है कि आयकर रिटर्न फाइल सही समय पर एवं अपना पैेन कार्ड नम्बर की सही जानकारी आयकर विभाग को दे, जिससें रेलवे एवं आयकर विभाग में सहयोग बना रहे और आपना आयकर जमा कर देश के विकास में भागीदार बने। मुख्य कार्मिक अधिकारी पी.सी. नायक ने कहा कि रेलवे एवं आयकर विभाग द्वारा आयोजित संयुक्त सेमिनार पर प्रसन्नता जाहिर की। वहीं रेलवे की ओर आयकर रिटर्न फाइल करने में आ रही परेशानियों को दूर करने पर रेलवे द्वारा भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। इस सेमिनार में रेलवे के कार्मिक विभाग, लेखा विभाग एवं बिलासपुर रेल मंडल के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।