ट्रेन में यात्रा करने अब यात्रियों को टिकट लेने नहीं लगानी होगी लाइन, रेलवे ने शुरू की स्वचलित टिकट वेंडिंग मशीन की सुविधा…..
बिलासपुर। ट्रेन में यात्रा करने के लिए अब यात्रियों को टिकट के लिए लंबी लाइन नहीं लगानी होगी। भारतीय रेलवे ने आरक्षित व अनारक्षित टिकटों के लिए स्वचलित टिकट वेंडिंग मशीन की सुविधा शुरू की है। इस नई व्यवस्था से रेल यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों में यात्रियों को आधुनिक तरीके से टिकट उपलव्ध कराने के लिए प्रमुख स्टेशनों में स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन तथा क्वाइन आपरेटेड टिकट वेंडिंग मशीन की सुविधा उपलव्ध कराई गई है। वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों में कुल 38 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन व क्वाइन आपरेटेड टिकट वेंडिंग मशीन की सुविधा उपलव्ध है, जिसमें बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर, रायगढ़, चांपा, शहडोल, कोरबा, अनूपपुर, रायपुर मंडल के रायपुर, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा, भाटापारा तथा नागपुर मंडल के गोंदिया, इतवारी, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, छिंदवाडा, बालाघाट, भंडारा रोड, कामटी, तुमसर रोड, वाडसा, आमगांव तथा तिरोड़ा स्टेशन शामिल है। स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन द्वारा यात्रीगण बिना लंबी लाइन लगे आसानी से अनारक्षित टिकट की सुविधा पा सकते है। 150 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा के लिए स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन द्वारा टिकट खरीदनें पर 5 प्रतिशत की छुट भी मिलती है। इसके साथ ही मासिक टिकट का नवीनीकरण भी मशीन द्वारा की जा सकती है। इस मशीन से मेल एक्सप्रेस तथा सुपरफास्ट ट्रेनों के जनरल क्लास के अनारक्षित टिकट तथा प्लेटफार्म टिकट भी खरीदे जा सकते है। रेल प्रशासन ने अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों से आग्रह किया है कि स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन, क्वाइन आपरेटेड टिकट वेंडिंग मशीन की सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग कर लंबी कतार से बचा जा सकता है।