तखतपुर विधायक को गिरफ्तार करो, नहीं तो गृहमंत्री निवास के बाहर देंगे धरना, एक्टविस्ट ममता शर्मा और कुणाल शुक्ला ने गृहमंत्री को सौंपा ज्ञापन….
रायपुर। एक्टविस्ट ममता शर्मा और कुणाल शुक्ला ने गृहमंत्री रामसेवक पैकरा को उनके निवास जाकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने मांग की है कि थाने में घुसकर गुंडागर्दी करने वाले बीजेपी विधायक राजू सिंह क्षत्री की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। गृहमंत्री ने इस सम्पूर्ण घटनाक्रम की जांच का आश्वाशन दिया है।
एक्टविस्ट ममता शर्मा और कुणाल शुक्ला ने अपने अधिकारिक बयान में कहा है कि अगर गुंडागर्दी करने वाले विधायक राजू सिंह क्षत्री की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे लोग गृहमंत्री निवास के बाहर धरना देंगे और न्यायाल की शरण में जाएंगे। उन्होंने गृहमंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि तखतपुर थाना के आरक्षक ने 3 बार एवं प्रभारी टीआई ने लिखित शिकायत दी है। इसमें बीते 1 मार्च को विधायक राजू सिंह क्षत्री बार बार थाने में आकर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। विधायक और उनके 30-40 गुर्गे थाने से दो आरोपियों को बालात छुड़ाकर ले गए, जिन्होंने एक होटल में शराब नहीं पिलाने के कारण तोड़फोड़ की थी। यही नहीं इन लोगों ने थानेदार की कार पर तोड़फोड़ तक कर डाली। तखतपुर विधायक राजू क्षत्री और उसके गुर्गों की काली करतूत की सजा तखतपुर थाना थाना प्रभारी योगेश नारायण शर्मा को लाइन अटैच कर दी गई। अगर एक पुलिसकर्मी राजनैतिक अपराधियों से त्रस्त है और वरिष्ठ अधिकारी विधायक के तलवे चाटते हों तो छत्तीसगढ़ का कानून लॉ ऑर्डर आम जनता की क्या सुनवाई करेगी? आग्रह है कि गुंडागर्दी करने वाले विधायक राजू सिंह क्षत्री, उसके लड़के और थाने में घुसकर अपराध करने वाले अन्य लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा, बलवा, थाने में घुसकर तोड़फोड़, धमकी दिए जाने की कार्यवाही करने आदेशित करें जिससे पुलिस का मनोबल बरकरार रहे।