बिलासपुर। तखतपुर के हाईप्रोफाइल विधायक की दबंगई मामले में विपक्ष के बढ़ते दबाव से शासन-प्रशासन की किरकिरी हो रही है। इसके चलते पुलिस ने आज तखतपुर विधायक पुत्र समेत पाच लोगों को हिरासत में लिया है। इन पर थाना प्रभारी की कार पर तोड़फोड़ व उनसे गाली गलौज व धमकी देने का आरोप है।
तखतपुर थाना के तत्कालीन प्रभारी वायएन शर्मा ने एसपी से शिकायत करते हुए विधायक राजू सिंह क्षत्री व उसके पुत्र सहित अन्य लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी व कार पर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा थाना आकर लाॅकअप में रखे उनके समर्थकों को जबरन छुड़ा ले जाने की बात भी कही है। इस घटना के बाद विपक्ष कांग्रेस, जोगी कांग्रेस व आम आदमी पार्टी को बड़ा मु्द्दा मिल गया है, जिसे वो किसी भी कीमत में हाथ से जाने देना नहीं चाहते। इधर, विपक्ष के बढ़ते दबाव से शासन भी सकते में है। यही वजह है कि आज पुलिस ने विधायक पुत्र सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर विपक्ष सहित लोगों का गुस्सा शांत करने की कोशिश की। उल्लेखनीय है कि होली के दिन ठीक 2 मार्च को थाने से लगे थाना प्रभारी के घर के सामने खडे निजी वाहन पर पांचो ने तोड़फोड़ की। इसके पहले विधायक ने दो आरोपियों को छुडाने के लिए तीन बार थाने का चक्कर लगाया था। थाना प्रभारी को फोन कर दोनों आरोपियों को छोड़ने को कहा। ऐसा नहीं किये जाने से पहले विधायक राजू सिंह क्षत्री ने पहले तो थाना प्रभारी से गाली गलौच की। इसके बाद थाना स्टाफ को धमकाया और थानेदार के निजी वाहन पर तोड़फोड़ की। मामला तूल पकड़ते देख एसपी आरिफ शेख ने एडिश्नल एसपी अर्चना झा को जल्द कार्रवाई की जिम्मेदारी दी। रिपोर्ट और अन्य माध्यमों से जानकारी मिलने के बाद एडिश्ननल एसपी अर्चना झा ने आज मंगलवार को विधायक पुत्र और उसके चार अन्य साथियों को पुलिस स्टाफ को जान से मारने की धमकी देने और निजी वाहन पर तोड़फोड़ समेत अन्य अपराध को अंजाम देने के जुर्म में हिरासत में लिया है। उल्लेखनीय है मामले के मुख्य आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर है, जिसे पकड़ने के बाद ही सही मायने में पुलिसिया कार्रवाई पूरी हो सकेगी। इसका लोगों को इंतजार है।