बिलासपुर। तखतपुर विधायक की दबंगई मामले में कांग्रेस और जोगी कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने आवाज उठाई है। आप के प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल कुमार बघेल ने आईजी को ज्ञापन देकर विधायक राजू सिंह क्षत्री व उनके पुत्र सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल कुमार बघेल ने ज्ञापन में कहा है कि बिलासपुर जिले में अपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है। इस पर कुछ राजनीतिक नेताओं द्वारा अपराधियों को संरक्षण व पुलिस को गलत कार्रवाई करने बाध्य किया जा रहा है। इसमें पुलिस विभाग के कर्मठ व ईमानदारी से कार्य कर रहे कर्मचारियों पर गलत कार्रवाई कर एवं उसके साथ हुए मामलों को दबा दिया जाता है। ताजा मामला तखतपुर विधायक व उनके पुत्र का है। इन पर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे तत्कालीन थाना प्रभारी वायएन शर्मा पर हमला, गाली गलौज, धमकी देने का आरोप लगा है। इसके बावजूद अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई या उचित जांच नहीं किया जाना बहुद ही दुखद है। मामले में दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों को कानून व पुलिस विभाग पर विश्वास कामय रहे। यह घटना पूरे क्षेत्र के लिए घृणित है। इस घटना और कार्रवाई नहीं होने से लोगों के मन में न्याय व्यवस्था को लेकर एक अलग ही छवि बनने लगी है। मामले में तत्काल कार्रवाई कर यह साबित किया जाए कि भारतीय कानून सबके लिए समान है, चाहे वह रसूखदार हो या आम आदमी।