झूठे आरोप से प्रतिष्ठा को पहुंची ठेस, मानसिक रूप से व्यथित रविन्द्र ने पूरे मामले की जांच कराने लिखा पत्र….
बिलासपुर। छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ने सीएमएचओ को पत्र लिखकर संघ पर लगाए गए आरोप की जांच कराने की मांग की है। छग चिकित्सा अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष डाॅ. प्रमोद तिवारी व सदस्यों सहित आरएम व कर्मचारियों ने कई आरोप लगाया है।
छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने सीएमएचओ को लिखे पत्र में कहा है कि छग चिकित्सा अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष डाॅ. प्रमोद तिवारी व उनके सदस्यों तथा बिल्हा ब्लाक के बीएमओ, पूर्व बीएमओ सहित कुछ कर्मचारियों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर मीडिया में धमकाने, डराने, अवैध तरीके से पैसों की मांग करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पत्र में सीएमएचओ से कहा है कि वे मान्यता प्राप्त छग प्रदेश स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ का जिलाध्यक्ष है। उनके पूरे सेवाकाल व संघीय पद धारण अवधि में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं हुई और न ही उन्होंने ऐसा कोई कार्य किया है। उन पर लगाए गए झूठे आरोपों से सामाजिक, पारिवारिक व कार्यक्षेत्र में स्थापित प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। इसके चलते वे मानसिक रूप से व्यथित हैं। उन्होंने टीम गठित कर इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।