बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला प्रवक्ता विक्रांत तिवारी ने नवनियुक्त जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी को बधाई दी। उन्हें बेस्ट ऑफ लक भी कहा ।
विक्रान्त तिवारी ने कहा कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष के सामने पहली चुनौती उन कांग्रेसियों से निपटने की है जो अब तक बिलासपुर कांग्रेस के सर्वेसर्वा रहे हैं और जिन्होंने पुनिया के जिला आगमन पर लामबंद होकर उनसे विजय केशरवानी की शिकायत की और किसी भी सूरत में उन्हें अध्यक्ष न बनाने की गुजारिश की थी। अब उनकी पसंद के विपरीत जिला अध्यक्ष की नियुक्ति हुई है, इसलिए हम उन्हें शुभकामनाये देते है। विक्रान्त तिवारी ने कहा कि विजय केशरवानी पूर्व में जिले के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को संभालते आये हैं। अब देखना है वह भूपेश कांग्रेस कमेटी को कैसे संभालते हंै। जिला प्रवक्ता ने वर्तमान परिस्थितियों पर व्यंग करते हुए कहा कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष जिले में संचालित किस गुट की तरफ झुकाव रखेंगे, ये देखना है। प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव गुट की ओर या दूसरे शैलेश पांडेय गुट की ओर। वैसे प्रदेश महामंत्री गुट उन्हें अध्यक्ष बनने के पक्ष में नही था, किंतु उम्मीद है कि नवनियुक्त अध्यक्ष बड़ा दिल करके इन सभी को साथ लेके चलने की बात करेंगे। मसलन, उनसे उम्मीद है कि वह भविष्य में जिले की राजनीति को स्वस्थ बनाय रखेंगे।।