बिलासपुर। कलेक्टर ने आज जनदर्शन के जरिए लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टोरेट स्थित मंथन सभागार में आयोजित जनदर्शन में 76 आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अफसरों को दिए गए हैं।
जनदर्शन में ग्राम मेंड्रा निवासी लक्ष्मी प्रसाद निवासी ने सूखा मुआवजा राशि प्रदान करने के लिए आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार संकरी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्राम पाराघाट के ग्रामीणों ने सरपंच पर प्रधानमंत्री आवास, रोजगार गारंटी के कार्यों को नियमानुसार न करने की शिकायत की। श्यामकली निवासी ग्राम रमतला ने अपनी भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायत की, जिस पर जांच कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिये गये। ग्राम फरहदा के ग्रामीणों ने घर के पीछे आम रास्ता दिलाने की मांग की। ग्रामीणों की मांग पर तहसीलदार बिलासपुर को जांच कर शिकायत निराकरण के निर्देश दिये गये। ग्राम अमेरी निवासी रामसिया ने मकान के सामने खंभा हटाने की मांग की, जिस पर सीएसईबी के ईई को कार्रवाई के निर्देश दिये गये। ग्राम ठेंगाडांड के रामप्रसाद राठौर ने भूमि अधिकार पत्र दिलाने की मांग की, जिस पर तहसीलदार पेंड्रा रोड को उचित कार्रवाई के लिये निर्देशित किया। देवरीखुर्द के ग्रामीणों ने सीसीरोड की मांग की, जिस पर जिला पंचायत सीईओ को उचित निराकरण के निर्देश दिये गये।
.