बिलासपुर। पीसीसी के जिलाध्यक्षों की सूची आज जारी कर दी गई है. सूची में प्रदेश के सभी जिलों के साथ ही बड़े जिलों के ग्रामीण और शहर अध्यक्षों के नाम पर पर भी अंतिम मुहर लग गई है. करीब महीने भर के लम्बे इंतज़ार के बाद एआईसीसी ने सभी जिला प्रमुखों के नाम पर अपनी हरी झंडी दे दी है. बिलासपुर में भी अध्यक्षों के नाम पर जो कयास लगाए जा रहे थे वह सच साबित हुआ. इस बार जिला ग्रामीण की जिम्मेदारी विजय केशरवानी को सौंपी गई है वहीं शहर अध्यक्ष के लिए नरेंद्र बोलर को यथावत रखा गया है.. देखे पूरी सूची…