तखतपुर में दबंगई दिखाने वाले विधायक का युकां ने फूंका पुतला, विधायक समेत कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की मांग…
बिलासपुर। होली के दौरान तोड़फोड़, पुलिस के साथ मारपीट तथा तखतपुर थाना प्रभारी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में आज युवा कांग्रेस ने संसदीय सचिव व तखतपुर विधायक राजू सिंह क्षत्री का पुतला दहन किया। वहीं संसदीय सचिव के साथ तोड़फोड़ व मारपीट करने वाले भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई।
युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव जावेद मेमन के नेतृत्व में आज देवकीनंदन चैक में युवा कांग्रेस ने संसदीय सचिव व तखतपुर विधायक राजू सिंह क्षत्री का पुतला फूंका। वहीं भाजपा नेता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मारपीट व धमकी देने के मामले में गिरफ्तार करने की मांग की। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव जावेद मेमन का कहना है कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता जिले के अफसरों पर दबाव बना रहे हैं। होली के दिन नशे में धुत भाजपा नेताओं को पुलिस ने पकड़ा, लेकिन संसदीय सचिव कानून को ताक पर रखते हुए तखतपुर थाने के लाॅकअप में बंद भाजपा कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती थाने से ले गए। श्री मेमन का कहना है कि भाजपा के नेता गुंडागर्दी करने अमादा हैं। कार्यकर्ता थाने में दबंगई दिखा रहे हैं। शांति व्यवस्था कायम करने थाना प्रभारी ने उन्हें हवालात में रखा, लेकिन भाजपा विधायक कानून हाथ में लेते हुए उन्हें जबरदस्ती अपने साथ ले गए। इतना ही नहीं, थाना प्रभारी के साथ गाली गलौज व उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं उनकी कार पर तोड़फोड़ की गई। थाना प्रभारी ने खुद इस पूरे मामले की शिकायत एसपी से की है। लेकिन उच्चाधिकारियों के दबाव के कारण उल्टा थाना प्रभारी को ही लाइन अटैच कर दिया गया है। इससे आम लोगों में जमकर आक्रोश है। युवा कांग्रेस ने इस घटना की निंदा की है, वहीं आरोपी भाजपा विधायक सहित कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।
इस दौरान श्री मेमन के अलावा युकां के प्रदेश सचिव लक्ष्मी साहू, जिला उपाध्यक्ष आशीष गोयल, जिला महासचिव विनय वैदे, शेरू असलम, दिनेश चंदानी, जिला सचिव बब्बर मेमन, विवेक देवांगन, वकार खान, रेहान रजक, शहर महासचिव ऋषि कश्यप, नीरज जायसवाल, अक्षय नवरंग, वसीम खान, अंकित बिसेन, प्रवीण रजक सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।