ब्रेकिंग
बिलासपुर: एक सवाल पर बोलीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, मैं BJP से नहीं हूँ... बिलासपुर: चकरभाठा कैंप निवासी सुनील बगतानी, भूपेंद्र कोटवानी, दीपक हरियानी, जेठू खत्री, गोलू वाधवानी... बिलासपुर: स्पेशल कोचिंग के लिए बिलासपुर के इस कार्यालय को मिला 1 करोड़ 7 लाख 9 हजार 9 सौ 40 रुपए बिलासपुर: उत्तर प्रदेश निवासी संग्राम कुमार महापात्रा को तारबाहर पुलिस ने ठगी करने के आरोप में गाजिय... बिलासपुर: भारतीय किसान संघ की चेतावनी के बाद एक्शन में आया बैंक प्रबंधन बिलासपुर: राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का अटेंडर ओमकुमार जाटव गिरफ्तार, 90 हजार की ड्रग्स जब्त बिलासपुर: कमिश्नर कुणाल दुदावत को हल्के में लेते हुए संपदा अधिकारी अनिल सिंह काम में कर रहे थे लापरव... बिलासपुर: जिस मैदान में हुई थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा, वहाँ उग गई बड़ी-बड़ी घास बिलासपुर: 42वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में SECR में पदस्थ जूनियर क्लर्क तीरंदाज मधु वेदवान को... बिलासपुर: ठगी करने के आरोप में पुलिस ने सिरगिट्टी थाना क्षेत्र निवासी सुमित कश्यप, अजय कश्यप और तुलस...

प्रदेश के 19 हजार 131 गांवों के नक्शे हुए आॅनलाइनः प्रेमप्रकाश पाण्डेय……..

राजस्व दस्तावेजों के आॅनलाइन से लोगों की सुविधा बढ़ी

रायपुर। सरकार ने खसरा तथा बी-वन (खतौनी) जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध कराने की सुविधा दी है। जमीन संबंधी लेन-देन और दस्तावेजों में पारदर्शिता लाने यह व्यवस्था शुरू की गई है। राजस्व विभाग ने 19 हजार 131 गांवों के नक्शे ऑनलाइन कर दिए हैं। वहीं 19 हजार 460 गांवों के खसरा और बी-वन को भी कम्प्यूटरीकृत कर ऑनलाइन कर दिया गया है।

राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि कोई भी व्यक्ति कहीं से भी अपनी जमीन संबंधी इन दस्तावेजों को इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन देख सकता है और वास्तविक समय पर भूमि की स्थिति का भी पता लगा सकता है। इतना ही नहीं, बल्कि लोगों को खसरा और बी-वन की डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त प्रतिलिपि देने की योजना पर भी तेजी से काम हो रहा है। अब तक दो करोड़ 16 लाख 98 हजार 236 खसरों में से एक करोड़ 65 लाख 38 हजार 626 खसरों की डिजिटल हस्ताक्षरवाली प्रतिलिपियों को ऑनलाइन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार लगभग 77 प्रतिशत खसरे ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इसके साथ ही कुल 58 लाख 55 हजार 666 बी-वन (खातों) में से 38 लाख 86 हजार 858 अर्थात करीब 67 प्रतिशत खातों (बी-वन) को भी कम्प्यूटरीकृत करते हुए ऑनलाइन कर दिया गया है। राजस्व मंत्री ने बताया कि विभाग ने इसके लिए भुईंयां और भू-नक्शा नामक एप्प बनवाया है, जिन्हें लोग अपने एंड्रायड मोबाइल फोन पर डाउनलोड करने के बाद उसमें दी गई मार्गदर्शिका के अनुसार अपने वांछित अभिलेखों को देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। इंटरनेट सुविधा वाले कम्प्यूटर पर भी लोग इन अभिलेखों को देखकर डाउनलोड कर सकते हैं। श्री पाण्डेय ने बताया कि शेष खसरा और बी-वन की डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त प्रतिलिपि भी चालू मार्च महीने के अंत तक ऑनलाइन उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। आवेदन प्राप्त होने पर एक सप्ताह के भीतर आवेदक को उसके वांछित खसरा और बी-वन की प्रतिलिपि (नकल) उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।

पटवारी का अब नहीं चक्कर

श्री पाण्डेय ने बताया कि आम जनता की सुविधा के लिए जमीन का सारा लेखा-जोखा कम्प्यूटरीकृत किया जा रहा है। भुईयां छत्तीसगढ़ सरकार की भू-अभिलेख कम्प्यूटरीकरण परियोजना है। इसके दो अंग भुईयां और भू-नक्शा हैं। भुईयां जहां खसरा और खाता से संबंधित जानकारी का संकलन है, वहीं भू-नक्शा खसरा नक्शे से संबंधित है। नागरिकों को भुईयां के द्वारा इन दस्तावेजों को देखने की सुविधा दी जा रही है। सूचना प्रौद्योगिकी के इन तकनीकी संसाधनों से जहां लोगों को अपनी जमीन से संबंधित लेखा-जोखा आसानी से देखने की सुविधा मिल रही है। उन्हें अपनी जमीन का नकल निकलवाने के लिए पटवारियों के दफ्तरों तक आने-जाने में जो असुविधा होती थी अब वह नही होगी। लोग अपना खाता नंबर डालकर अपनी जमीन का सारा रिकार्ड ऑनलाइन देख सकते हैं।

केडेस्ट्रल नक्शे भी होंगे ऑनलाइन

श्री पाण्डेय ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा पटवारियों के केडेस्ट्रल नक्शे और उन्हें मौके पर मिलान से संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखकर सभी केडेस्ट्रल नक्शों को भी ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सर्वेक्षण किया जाएगा। सर्वेक्षण के लिए नये वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट में 74 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इस राशि से सभी केडेस्ट्रल नक्शों की जिओ-रेफ्रेंसिंग की जाएगी। इसके जरिए प्रत्येक भू-खण्ड के प्रत्येक कोने के अक्षांश और देशांश की जानकारी मिल सकेगी। फलस्वरूप भूमि सीमा से संबंधित विवादों में कमी आएगी और अगर किसी प्रकार का कोई विवाद उत्पन्न भी होता है। निर्विवाद रूप से उस भू-खण्ड की सीमाओं को आसानी से चिन्हांकित किया जा सके।

सर्वे ऑफ इंडिया की मदद

किसी भूमि स्वामी को अपने भू-खण्ड का अक्षांश और देशांश मालूम होने पर वह अपनी जमीन की पहचान और उसकी मॉनिटरिंग गूगल मैप या अन्य किसी तकनीकी माध्यम से आसानी से कर सकेगा। इस कार्य के लिए सर्वे ऑफ इंडिया की मदद ली जाएगी। केडेस्ट्रल नक्शे सेटेलाइट इमेज के जरिए तैयार किए जाएंगे और उनकी जिओ-रेफ्रेंसिंग की जाएगी। नक्शे और मौके पर होने वाले अंतर को राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और संबंधित भूमि-स्वामी की उपस्थिति में मौका मिलान कर दूर किया जा सकेगा।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9977679772