भाजपा में बगावत की सुर होने लगी तेज, कांग्रेस नेता शैलेंद्र ने कहा-सत्ता और धन के नशे में चूर भैया ने कितनों को किया अपमानित….
बिलासपुर। भाजपा में बगावत के सुर अब तेज होने लगे हैं। भैया ने जो अपना खौफ बनाकर रखा था चुनाव आते ही असंतुष्ट लोग खुलकर सामने आने लगे हैं। पिछले दो दशक में भैया ने सत्ता और धन के नशे में चूर होकर कइयों को बहुत अपमानित किया है। ऐसे में होली से सब अपने अपमान का बदला लेने के लिए खुलकर सामने आने लगे हैं।
यह बयान कांग्रेस नेता शैलेंद्र जायसवाल ने दिया है। उन्होंने कहा कि पहले एक अखबार के माध्यम से भैया के निकम्मेपन के कारण नए प्रत्याशी की खोज की खबर छपाई गई। पहले ही रेलवे क्षेत्र के दमदार पार्षद और एमआईसी मेंबर रामाराव ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है। जिन पर बिल्हा वाले भैया का वरदहस्त है, खुलकर विरोध करने के बावजूद उनको भैया एमआईसी मेंबर से नही हटा पा रहे हैं। आज दूसरे एमआईसी मेंबर उदय मजूमदार ने महापौर पर हमला कर दिया और भैया के रबर स्टाम्प महापौर को यह कहा कि हम अपने दम पर चुनाव जीतते हैं और महापौर भी हमारे दम पर चुनाव जीते हैं। उन्होंने भैया और महापौर को आंख दिखाते हुए अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी। एक एमआईसी मेंबर के पति ने अपने ही शासन तंत्र के खिलाफ मानहानि के मुकदमे की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि कमीशन बटोरने में व्यस्त महापौर की उनकी पार्टी के पार्षद जमकर खुलेआम उनकी पोल खोल रहे हैं। चुनाव पास आते ही सब भैया के गुलामी की जंजीर से आजाद होना चाहते हैं।