बिलासपुर। मरवाही में अमित और अजीत जोगी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के बाद बिलासपुर में जोगी कांग्रेस नेताओं ने गधा को कमलेश्वर पटेल बनाकर नगर भ्रमण कराया। गधा के शरीर पर कमलेश्वर पटेल का पोस्टर भी लगाया। भ्रमण के दौरान जोगी कांग्रेस नेताओं ने हाय हाय और डूब मरो के नारे भी लगाए।
जोगी कांग्रेस के नेता जीतू ठाकुर ने कहा जबान एक बार फिसलती है। लेकिन कमलेश्वर की बार-बार घटिया बयानबाजी से जाहिर हो गया है कि प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी सचिव मानसिक रूप से दिवालिया हो चुका है। जोगी कांग्रेस के जनाधार को देख कमलेश्वर ने मानसिक संतुलन खो दिया है। घटिया बयानबाजी से जाहिर हो गया है कि कांग्रेस की लुटिया विधानसभा चुनाव में डूबने वाली है। संतोष दुबे ने बताया कि तीन दिन पहले कमलेश्वर ने जोगी की हैसियत को शून्य बताया था। मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। अब मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। आउटसोर्सिंग का नेता मानसिक रूप से असंतुलित है। प्रदेश में घुस आया है उसका समुचित इलाज किया जाना जरूरी है। शहजादी कुरैशी ने बताया कि गधेश्वर पटेल कांग्रेस का आउट सोर्ससिंग नेता है। कांग्रेस नेता ने आपत्तिजनक बयानबाजी कर छत्तीसगढ़ की अस्मिता को ललकारा है। अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बयान के विरोध में गधे को कमलेस्वर पटेल बनाकर गांवों और शहर में घुमाया है। यदि कमलेश्वर पटेल दुबारा बिलासपुर आते हैं तो छत्तीसगढ़ की जनता मुंह काला करके गधे पर बैठा कर मध्य प्रदेश भेजेगी। जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष दुबे और विश्वम्भर गुलहरे ने कमलेश्वर को गधेश्वर पटेल बताया। दोनों नेताओं ने कहा कि कमलेश्वर के माता पिता ने ठीक से संस्कार नहीं दिया। इसलिए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी जोगी से बुरी तरह से डर चुकी है। जब भी कमलेश्वर पटेल का बिलासपुर आना हुआ तो काली पट्टी और कांले झण्डे से स्वागत किया जाएगा।