बिलासपुर। अपोलो हॉस्पिटल के तत्वावधान में होटल आनंदा में सेफ्टी फस्र्ट वर्कशाप का आयोजन किया गया। इसमें एसपी आरिफ शेख ने कहा कि वाहन चालन के दौरान सेफ्टी का ध्यान नहीं देने से सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। मोबाइल की वजह से 35 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाओं में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है।
मंगलवार की शाम 7 बजे आयोजित सेमिनार के मुख्य अतिथिएसपी श्री शेख ने कहा कि सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा जाने जाती हैं। लेकिन अगर हम गाड़ी चलाते हुए सुरक्षा को ध्यान में रखें तो 80 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। इस अवसर पर अपोलो के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि हम यातायात नियमों को ध्यान में रखकर वाहन चलाएंगे तो हम सदा सुरक्षित रहेंगे। डॉक्टरों ने दुर्घटना होने पर किस तरह से फर्स्ट एड किया जाए, उसकी भी जानकारी दी। बताया गया कि बिलासपुर में सड़क दुर्घटना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जिले में इस साल सैकड़ों की जान सड़क दुर्घटना से गई है।
हादसे में बचे लोगों ने सुनाई आपबीती
ऐसे गंभीर मरीज जिन्हें अपोलो हॉस्पिटल में बचा लिया गया है, उन्हें भी सेमिनार में बुलाया गया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि जरा सी लापरवाही पूरी जिंदगी को तबाह कर सकती है। सड़क दुर्घटना का शिकार होकर यह समझ आया। सुरक्षित ढंग से वाहन चालन कर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।