सीएमएचओ को पत्र लिखकर कर्मचारी संघ अध्यक्ष ने पूछा-पदमुक्त के बावजूद बिल्हा व मस्तूरी बीपीएम से क्यों लिया जा रहा काम…..
बिलासपुर। छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सीएमएचओ को पत्र लिखकर सेवा से पृथक किए गए बिल्हा एवं मस्तूरी से शासकीय कार्य एवं वित्तीय प्रबंधन संपादित कराए जाने के लिए शासन से प्राप्त आदेश व निर्देश की प्रति उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं कागजात उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है।
संघ के अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने पत्र के जरिए कहा है कि मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ रायपुर ने सीएमएचओ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक बिलासपुर व खंड चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधितों को प्रेषित पत्र में बिलासपुर जिला से बीपीएम बिल्हा एवं मस्तूरी का कार्य ठीक नहीं होने के कारण 31 दिसंबर तक सेवा कार्य के लिए नोटिस जारी किया था। वहीं आगे कार्य सही पाए जाने पर सेवा वृद्धि आगे बढ़ाए जाने के लिए नोटिस दिया गया था। दिसंबर 2017 तक कार्य सुधार नहीं पाए जाने के कारण पत्र से मिशन संचालक द्वारा 1 जनवरी 18 से उन्हें सेवा वृद्धि नहीं दिया गया। इससे स्पष्ट है कि दोनों बीपीएम बिल्हा एवं मस्तूरी की सेवा समाप्त 1 जनवरी 18 से हो गया है। उन्होंने पत्र के जरिए कहा है संघ जानना चाहता है कि इस आदेश के बावजूद दोनों सेवामुक्त बीपीएम से वित्तीय प्रबंधन का कार्य क्यों लिया जा रहा है। यहां तक उन्हें दो माह का वेतन भुगतान भी किया गया है। यदि सेवा वृद्धि के लिए कोई आदेश मिशन संचालक से प्रसारित नहीं हुआ है तो उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए आर्थिक अनियमितता को संरक्षण दिया गया। सेवा से मुक्त कर्मचारियों से नियम विरूद्ध कार्य लेने एवं वेतन भुगतान करने के दोषी अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर संघ को अवगत कराने तथा दोनों बीपीएम द्वारा सेवामुक्त होने की तिथि से अब तक किए वित्तीय प्रबंधन कार्य की जांच कराने की मांग की गई है।