बिलासपुर/सड़क पार करते समय वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दैजा निवासी दुर्गेश कैवत्र्य आज सुबह अपने भतीजे आयुष व जीवेद को स्कूल गाड़ी में बैठाने दादा शिवकुमार विश्वकर्मा के साथ केटरिंग दुकान के पास गया था। यहां करीब 10.40 बजे जीवेद को गाड़ी बैठाकर दुर्गेश, आयुष व दादा सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान वाहन फोर्स क्रमांक सीजी 10 जी 1278 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। दुर्घटना में आयुष की मौत हो गई। इधर, दुर्घटना के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर बेलपान की ओर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।