प्लेटफार्म टिकट की दर 10 के बजाय 20 रुपए करने का विरोध, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने रेलवे जीएम को सौंपा ज्ञापन….
बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों ने रेलवे जीएम को ज्ञापन देकर प्लेटफार्म टिकट में 10 रुपए की हुई बढ़ोतरी का विरोध करते हुए पूर्ववत 10 रुपए किए जाने की मांग की।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने रेलवे जीएम को सौंपे अपने ज्ञापन में कहा है कि बिलासपुर रेलवे जोन देश में सर्वाधिक आय देने वाला है। इसके बावजूद बिलासपुर की जनता के साथ छलावा किया जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि रेलवे ने एक आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक होली पर्व को देखते हुए प्लेटफार्म टिकट की दर 20 रुपए कर दी गई है, जबकि पहले प्लेटफार्म टिकट के लिए 10 रुपए लिया जाता था। यह बिलासपुर की जनता के लिए छलावा है। इसका जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने विरोध जताया है। उन्होंने रेलवे से मांग की है कि प्लेटफार्म टिकट की दर पहले की तरह 10 रुपए रखा जाए।