बिलासपुर। गर्मी की दस्तक के साथ ही शहर में बिजली की कटौती शुरू हो गई है। आज सुबह से कई बार बिजली की आंख-मिचौली चलती रही । इसके चलते खासकर पुरानी कम्पोजिट बिल्ंिडग का कामकाज ठप्प रहा। अभी कलेक्टर ने लोक सुराज अभियान के आवेदनों का निराकरण जल्द करने को कहा है। ऐसे में डाटा एंट्री के काम में व्यवधान उत्पन्न हुआ। लोगों का कहना है कि अभी गर्मी आई भी नहीं है तो यह हाल है, जबकि गर्मी में क्या होगा समझा जा सकता है।
हर साल गर्मी में बिजली की कटौती से लोग त्रस्त हो जाते हैं। क्षमता के अनुरूप विद्युत उपकरण नहीं है। इसके चलते बिजली की कटौती से शहरवासी हलाकान हो जाते हैं। आज सुबह से कई बार कम्पोजिट बिल्डिंग एरिया में लाइट बंद होती रही। आपकों बता दें कि कलेक्टर ने लोक सुराज में आए आवेदनों का निराकरण जल्द करने के निर्देश दिए हैं। वहीं हर बैठक में कलेक्टर आवेदनों का निपटारा करने को कह रहे हैं। ऐसे में कर्मचारी तेजी से डाटा एंट्री का काम कराने जुटे हुए हैं। लेकिन आज बिजली कटौती के कारण यह काम काफी प्रभावित हुआ। हालांकि लाइट बंद होने की स्थिति में जनरेटर की व्यवस्था है, लेकिन वह भी बोलने पर जनरेटर को चालू करता है। बार-बार लाइट गुल होने के कारण जनरेटर का उपयोग भी नहीं हो सका।