बिलासपुर। शहर के राजेन्द्र नगर स्थित हरि माॅडल स्कूल का एनएसयूआई ने आज घेराव कर दिया। संगठन के पदाधिकारियों को सूचना मिल रही थी कि स्कूल में छात्रों से अवैध वसूली की जा रही है। स्कूल के प्राचार्य से मामले की जानकारी लेने पर वो दबंगई व हुज्जतबाजी करने अमादा हो गए।
एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने बताया कि स्कूल द्वारा छात्रों के अनुशासनहीनता पर उन्हें दंड न देकर अर्थदंड सौ रुपए की मांग की जाती है। साथ ही मोजा न पहनने पर 50 रुपए, टाई न पहनने पर 50 रुपए, डायरी के नाम पर 100 रुपए, स्कूल न आने पर 100 रुपए की मांग की जाती है। वहीं स्कूल अध्यक्ष एसके जुनेजा के पिता के नाम पर हर साल पुण्यतिथि में हवन किया जाता है। इसमें अनुपस्थित छात्रों से 100 रुपए वसूल किया जाता है। उन्होंने कहा कि छात्रों से अवैध वसूली कर शिक्षा के मंदिर को गोरखधंधा का अड्डा बना दिया गया है। इसमें शिक्षा विभाग का भी कोई दबाव नहीं है। प्रबंधन मनमानी वसूली कर छात्रों पर दबाव बनाता है। जो राशि ली जाती है, स्कूल प्रबंधन उसका कोई रसीद नहीं देता। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह वसूली शीघ्र बंद नहीं हुई तो शिक्षा विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान अमितेष राय, अर्पित केशरवानी, जयपाल निर्मलकर, अभिलाष रजक, तरूण विराज रजक, आकाश श्रीवास्तव, सिद्धार्थ अग्रवाल, रंजीत सिंह, रितेश सोनी, गिरजा, राहुल पाण्डेय, अभिषेक साहू, वैभव साहू, लोकेश नाग, अभय पाण्डेय आदि मौजूद थे।